MP Election 2023: विधानसभा चुनाव अब बेहद नजदीकहै. जहां हर एक नेता को जीतने की लगन लगी हुई है. ऐसे में कई नेता लोग अपने ज्योतिषों का सहारा लेकर के अपने नामांकन पत्र को जमा कर रहे है. आपको बतादें की इस चुनाव के लिए अभी तारीखें भी तय कर दी गई है. जहां पर अधिकतर नेता इस समय अपने नामांकन पत्र को जमा करने में लगे है. लेकिन वहीं पर कई नेता मुहूर्त देखकर के अपने नामांकन पत्र को जमा करने के लिए जा रहे है. 17 नवंबर को इस चुनाव की डेट को फिक्स किया गया है. जहां पर लगभग सभी पार्टी की तरफ से उनके प्रत्याशियों के नाम भी सामने आ चुके है. अपने नामाकंन पत्र के लिए नेता अब ज्योतिषों से इस बात के बारें में पूछ रहे है, कि उन्हें किस समय पर अपना नामाकंन पत्र जमा करना चाहिए, जिससे की उनकी जीत पक्की हो जाए.
दरअसल, नेताओं को इस बात का पूरा भरोसा है, कि अगर वे शुभ मुहूर्त देख कर के अपना नामाकंन पत्र जमा करते है, तो इससे उनकी जीत पक्की हो जाएगी. इसके साथ ही आपको बता दें, इस समय भोपाल में नेताओं के लिए नामांकन पत्र को जमा करने के लिए कोई भी डेट पक्की नही हुई है.
ज्योतिष दे रहे है ये मुहूर्त
खबरों के हवाले से पता चला है, कि ज्योतिषों के मुताबिक से नेताओं को सोमवार और मंगलवार के दिन का समय दिया गया है. बताया जा रहा है, कि नवमी के दिन और दशहरा के दिन पर बन रहे श्रवण नक्षत्र के योग से कई प्रत्याशियों की जीत की संभावना अत्यधिक है. जिसमें नेताओं को अपना नामांकन पत्र जमा कर देना चाहिए. इसके अलावा ज्योतिषों ने नेताओं को 25 अक्टूबर को अपनी राशि में चंद्रबल के आधार पर पर्चा जमा करने का विचार दिया है. जिससे जीत की संभावना बढ़ सकती है.