ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेता प्रतिपक्ष का हाल जाना

d6a45cc1 0315 4c79 ad30 6b78d1b50a3d

 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को फोन करना इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसकी जानकारी अब खुद कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने दी है। गोविंद सिंह ने कहा कि मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद देता हूं।

मध्य प्रदेश में कुछ ऐसी खबरें प्रसारित हुई थीं। जिसमें कहा गया था कि गोविंद सिंह बीमार हैं। अफवाह यहां तक फैल गई थी कि मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को पैरालिसिस का अटैक आया है। उनकी तबीयत खराब है। जिसके बाद उनको फोन भी आए। ऐसे में उनका हालचाल जानने के लिए केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी फोन किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस बात की जानकारी गोविंद सिंह ने खुद मीडिया के सामने आकर दी।

गोविंद सिंह बोले- मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं

कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने किसी तरह की बीमार होने की बात से साफ इनकार किया। ऐसी खबरों का खंडन करते हुए पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह ने इसे किसी की साजिश बताया। उन्होंने यह भी कहा कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। लगातार दौरे से थकान हो गई थी। डॉक्टर की सलाह पर पूरा आराम कर रहा था।

सिंधिया ने गोविंद सिंह को किया फोन।

गोविंद सिंह ने कहा, ‘मुझे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोन आया। इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हैं। उन्होंने कहा कि सिंधिया ने मुझसे कहा कि आपके स्वास्थ्य के बारे में मुझे जानकारी मिली है। इसको लेकर मैं चिंतित हूं। आपकी मैं पूरी व्यवस्था दिल्ली में करा दूंगा। जब वक्त हो आपके पास, आप आइए। सिंह ने कहा कि इसके लिए मैंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद दिया। उन्होंने मेरे स्वास्थ्य को लेकर जानकारी जो ली है
गोविंद सिंह ने कहा कि मेरे किसी हितैषी ने मेरी बीमारी की अफवाह फैलाई। अच्छी बात है कि वे ऐसा करते रहें, जिससे मेरी उम्र बढ़ती रहेगी। मुझे तो प्रदेश के लोगों की सेवा करते रहना है और मैं करता रहूंगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top