जो कांग्रेस का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा’, सिंधिया के बयान पर कांग्रेस जमकर बरसी!!

jyoti

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर बयान दिया था. अब इसपर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने तीखा पलटवार किया है. उनका कहना है कि यह लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है, सिंधिया ये नहीं समझेंगे वह अभी नए-नए बीजेपी में गए हैं. उन्होंने कहा कि ‘मोदी जी को एक सलाह है जिस व्यक्ति को कांग्रेस ने इतना आगे बढ़ाया, वो अगर कांग्रेस के नहीं हुए तो आपके क्या होंगे’. 

ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस पर साधा निशाना।

कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा राहुल गांधी पर निशाना साधे जाने के बाद बुधवार को इन दोनों नेताओं पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि ये दोनों नेता पार्टी में रहते हुए बड़े ‘लाभभोगी’ रहे और अब अपना असली चरित्र दिखा रहे हैं. पार्टी ने आजाद पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि वह अब किसी के ‘गुलाम’ हो गए हैं. 

पवन खेड़ा ने आगे कहा कि आप लोकतंत्र को मारेंगे और सोचेंगे कि चीख भी बाहर न निकले, ऐसे में तो राहुल गांधी बोलेंगे. उन्होंने कहा आप कायर हैं, डरपोक हैं. हम आपसे नहीं डरते और न राहुल गांधी आपसे डरते हैं. जो व्यक्ति खुद को महाराज कहलाना पसंद करते हैं, वो हमें फर्स्ट सिटिजन पर सीख ना दें. हमारा संघर्ष लोकतंत्र को बचाने का है.

सिंधिया का बयान?

दरअसल, एक वक्त में राहुल गांधी के सबसे करीबियों में गिने जाने वाले सिंधिया ने राहुल पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने न्यायापालिका पर दवाब और धमकी से काम किया है. व्यक्तिगत कानूनी लड़ाई को लोकतंत्र की लड़ाई के रूप में फैलाया है, वो ठीक नहीं है.

सिंधिया ने पूछा जमानत के लिए जो जाता है क्या वे नेताओं की पूरी फौज लेकर जाता है? कांग्रेस लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ और सबसे निचले स्तर पर जाने में कोई कमी नहीं की है. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top