Gori Nagori: बिंदास स्टाइल वाली राजस्थान की शकीरा कहलाए जाने वाली डांसर गोरी नागोरी इन दोनों सुपर स्टाइल डांस में नजर आ रही हैं. गोरी नागोरी के डांस की चर्चा इतनी वायरल है कि वह अपनी जोरदार एनर्जी के साथ सभी को जोश चढ़ा देती है. फुल एनर्जी के साथ वो इस तरीके से अपनी कमर को मटकाती हैं की देखने वाला बस देखता ही रह जाता है.
फिलहाल आज इस खबर में हम गोरी नागोरी के किसी स्टेज शो की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनका एक झन्नाटेदार जोरदार पावरफुल पैक परफॉर्मेंस राजस्थानी स्टाइल में वायरल हुआ है. वीडियो में फुल एनर्जी के साथ राजस्थानी स्टाइल में राजस्थानी कपड़े पहनकर गोरी नागोरी जमकर जोरदार ठुमके लगाते हुए दिख रही है.
उनके इस वीडियो को लोग जमकर प्यार भी दे रहे हैं. इस स्टाइल में लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. यहां तक की 1000 से ज्यादा कमेंट इस वीडियो पर यूट्यूब पर आ चुके हैं. कुछ लोगों का कहना है कि सभी बॉलीवुड हसीनाओं को पीछे छोड़ते हुए गोरी नागोरी आगे बढ़ रही है. कुछ लोग उनके डांस की तारीफ करते-करते ही नहीं थक रहे. अगर आपने यह वाला अंदाज गोरी नागोरी का राजस्थानी स्टाइल में नहीं देखा तो समझ लीजिए कुछ नहीं देखा.