Business Idea: कई लोग नौकरी नही करना चाहते है, वे सोचते है कि उन्हें अपना ही एक बेहतरीन बिजनेस चलाना है जिसमें वे मोटज्ञ पैसा कमा सके. इसके साथ ही लोगों को हायर कर सके. लेकिन बहुत सी बार लोग बिजनेस को चुनने में थोड़ा सा लटक जाते है. ऐसे में अगर आप भी किसी बेहतरीन बिजनेस की तलाश कर रहे है, तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम आ सकता है. आज के इस ब्लाॅग में हम आपको बतानें जा रहे है, एक ऐसे बिजनेस के बारें में जिसकी मार्केट में हद से ज्यादा डिमांड अब बढ़ती ही जा रही है. साथ ही ये बिजनेस 12 महीनें चलने वाले बिजनेस में से एक है. हम बात कर रहे है, जैविक खाद्य के बारें में. केले के तने से जैविक खाद्य का बिजनेस आपको मोटा मुनाफा दिला सकता है.
आपने देखा ही होगा, जो भी किसान केले की खेती करते है. वे अक्सर केले के तने को यू ही कही भी डाल देते है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि उनका मानना है कि केले के तने के अंदर कोई जरूरी पोषक तत्व नही पाया जाता है. जिसके कारण से उन तनों को फेक दिया जाता है. आपको बतादें, कि जब हम खेती करते है, तो हमारी मिटटी कमजोर होती चली जाती है. जिसे बेहतरीन और उपजाउ बनानें के लिए हमें उसके अंदर खाद्य का इस्तेमाल करना पड़ता है. मिटटी के अंदर अगर जैविक खाद्य को डाला जाए, तो ये जल्द ही अच्छी और उपजाउ बन जाती है. जिसमें फसल काफी अच्छे से उग जाती है.
आज कल कैमिकल से बने खाद्य प्रोडक्टस का इस्तेमाल कम होने लगा है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि कैमिकल खाद्य से कम समय के लिए ही मिट्टी उपजाउ बन पाती है. वहीं अब सरकार भी किसानों को जैविक खाद्य के इस्तेमाल के लिए जागरूक बना रही है. जिससे उनकी फसल अच्छी रह सके. अब जैविक खाद्य के इस्तेमाल के लिए भी किसानों को ट्रेनिंग दी जानें लगी है. जिससे कि अच्छी फसल के लिए उन्हें अच्छी आमदनी मिल सके. केले के तने की खाद्य को बनानें के लिए आपको एक गडढा खोदना होगा. जिसमें आपको केले के तने के साथ गोबर और खरपतवार को अच्छे से मिलाना होगा. इसके बाद इसमें डिकंपोजर डाल कर के कुछ ही दिनों में आपकी ये जैविक खाद्य तैयार हो जाती है. बढ़ती डिमांड के कारण से ये बिजनेस आपको मोटा मुनाफा दिला सकता है.