बतादें की टवीएस कंपनी ने जुलाई के महीनें में अपनी बिक्री के मामलेें में कुछ व्हीकलस के लिए बढ़ोतरी को दर्ज किया है. कंपनी की सेल में 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ अब कपंनी की कुल बिक्री इजाफे के साथ 3,25,977 यूनिटस की हो चुकी है. वहीं बात करें अगर पिछले साल की बिक्री के बारें में तो आपको बतादें की पिछले साल मे ये बिक्री केवल 3,14,639 यूनिटस की दर्ज की गई थी. इसके साथ ही आपको बतादें की कंपनी के टू व्हीलर्स कीर बिक्री इस महीनें में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,12,307 यूनिटस की रही वहीं पिछले साल मे ये बिक्री जुलाई के महीनें में 2,99,658 यूनिटस की रही थी.
टीवीएस की बिक्री में हुआ इजाफा
बतादें की कंपनी के घरेलू वाहनों की बिक्री में इस महीनें में उछाल देखने को मिला है. जहां पर 17 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है. बात करें अगर पिछले साल की घरेलू बिक्री के बारें में तो बतादें की पिछले साल ये आकड़ा 2,01,942 यूनिटस का दर्ज किया गया था. इस साल इन मोटरबाइक्स की बिक्री में 2 प्रतिशत तक की बढ़त को दर्ज किया गया है. पिछले साल 2022 में जुलाई के महीनें के दौरान मोटरबाइक्स की ये बिक्री 150,340 यूनिटस की दर्ज हुई थी जो की इस साल जुलाई में बढ़कर 153,942 यूनिटस की हो गई है.
कंपनी का निर्यात घटा
कंपनी की स्कूटर बिक्री पिछले साल 2022 में 116,500 यूनिटस की दर्ज हुई थी. जिसमें की 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ ये अब 121,941 यूनिटस की हो गई है. वहीं निर्यात की अगर बात की जाए तो इसमें कमी देखने को मिली है. बीतें हुए साल में कंपनी का निर्यात 112,032 यूनिटस का रहा था जहां पर इस साल में घट कर महज 89,213 यूनिटस का ही रह गया है.





