आपको बतादें की अगर हाल ही में आप Honda होंडा कंपनी की होंडा सिटी Honda city या फिर Amaze अमेज माॅडल को खरीदने की सोच रहे है तो बिलकुल भी देरी ना करें और जल्दी से जाकर इ गाड़ियों को अभी खरीद लें. दरअसल, खबर ये है की होंडा कंपनी आने वाली 1 जून से ही अपनी कुछ गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है. कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है की 1 जून से होंडा की कुछ कारो पर कीमतों में होगा इजाफा. तो चलिए जानते है.
जानिए वजह
बतादें की होंडा कंपनी अपनी दोनो ही गाडियों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला ले चुकी है. इसके पिछे एक बड़ा कारण है जो है कंपनी अपनी बढी हुइ लागत के दबाव को कम करने के लिए कारों की कीमतों में इजाफा कर रही है. जिसका प्रभाव कारो की कीमतों पर देखा जाएगा. कंपनी आने वाली एक जून से होंडा अमेज और होंडा सिटी दोनो ही कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. होंडा कार्स इंडिया ने इस बात की जानकारी दी है.
क्या है कीमत? कितना होगा इजाफा Honda Amaze
अगर अभी इन कारों की कीमतों की बात की जाए तो आपको बतादें की होंडा अमेज माॅडल की वर्तमान में कीमत तकरीबन 6.99 लाख रूपये से लेकर 9.6 लाख रूपये तक की है. वहीं आपकेा बतादें की कंपनी ने इस कार को मार्केट के अंदर 10 साल पहले ही लाॅन्च किया था. साल 2013 में कंपनी ने इस माॅडल की कई लाख यूनिटस को सोल्ड आउट किया था. होंडा के इस माॅडल ने भारतीय बाजार में मारूति कंपनी की डिजायर गाड़ी को काफी टक्कर दी थी.
होंडा सिटी Honda City
ये एक मजबूत हाइब्रिड कार है जो इस समय में मार्केट में तकरीबन 11.5 लाख रूपये से लेकर 20.39 लाख रूपये तक की बेची जा रही है. आपको बतादें की ये होंडा कंपनी की सबसे ज्यादा फेमस कारों में से एक है. इस कार के अलग अलग वेरिएंट को मार्केट में लाॅन्च किया गया था. इस कार की मार्केट में स्कोडा स्लाविया के साथ शानदार टक्कर होती है.