हर साल इंडियन मार्केट में बेहतरीन कारें लाॅन्च होती है. ऐसे में नए व्हीकलस के आने से सेमीकंडक्टर में कमी देखने केा मिल रही है जिससे वेटिंग पीरियड भी काफी ज्यादा हो गया है. ऐसे में साल के आधार पर आॅटो सेक्टर में बढ़ोतरी को दर्ज किसा जा रहा है. बात करें अगर पिछले महीनें की कार सेल की तो आपको बतादें की बीते महीनें में 3.27 यूनिटस यात्री वाहनों की बिक्री हुई है. वहीं पिछले साल इस वक्त के दौरान 3.21 यूनिटस की सेल हुई थी. ऐसे में इस साल 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी गई है. इसके साथ ही मई के महीने में इस साल 3.35 यूनिटस की बिक्री हुई है. जिसमें की 2 प्रतिशत तक की गिरावट आई है.
आपको बतादें की इस साल एसयूवी कार की मांग में काफी बढ़ोतरी हुई है. इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है किन माॅडल की इस साल हुई है सबसे ज्यादा बिक्री. तो चलिए जानते है.
टाटा पंच और नेक्साॅन की बिक्री में हुई बढ़ोतरी
आपको बतादें की एसयूवी सेगमेंट में हुडंई कंपनी की क्रेटा कार की 14,447 यूनिटस की बिक्री हुई है. वहीं जून 2022 की तुलना में अगर ये बिक्री देखी जाए तो आपको बतादें की पिछले साल इस समय में इस कार की 13,790 यूनिटस की बिक्री की गई थी. जिसमें की इस साल 5 फीसदी की बढ़त हुई है. ऐसे में टाटा कंपनी की नेक्सॅान और पंच की भी इस बार बेहतरीन बिक्री देखने को मिली है जहां पर टाटा नेक्सन की 13,827 यूनिटस की बिक्री की है. इसके साथ ही टाटा पंच की 10,990 यूनिटस की बिक्री हुई है. सेल के मामले में ये कारें दूसरे और चैथे नंबर पर दर्ज हुई है.
इसके साथ ही हुंडई कंपनी की वैन्यू कार की जून के महीनें में तकरीबन 11,606 यूनिटस की बिक्री हुई है. जो की सेल के मामलें में तीसरे नंबर पर है. वहीं मारूति की ब्रेजा कार और ग्रांड विटारा की सेल की बात की जाए तो आपको बतादें की इस जून के महीनें में इन कारों की बिक्री 10,578 यूनिटस और 10,486 यूनिटस की हुई है.