एक पुरानी कहावत है स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन रहता है। इस कहावत का अर्थ अब इंदौरियों को भी समझ आने लगा है। यही वजह है कि अब यहां लोग खाने-पीने के अलावा फिटनेस की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इसके चलते महिलाएं, पुरुष और युवाओं की भीड़ जिम में भी दिखने लगी है। सभी अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सचेत रहने लगे हैं।
पुराने समय में कहा जाता था कसरत करना लोहे के चने चबाने जैसा होता है। यह बात आज भी लागू होती है क्योंकि फिटनेस के लिए कई चीजों से मुंह मोड़ना पड़ता है। अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करना होता है। पहले लोग जिम जाने को सिर्फ बाडी बिल्डिंग से जोड़ते थे लेकिन आज ऐसा नहीं है। अब लोग बाडी बिल्डिंग के बजाय सबसे अधिक फिटनेस के लिए जिम आते हैं। जिम करने से तन और मन दोनों को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। इसी कारण लोग गंभीरता में जिम में आ रहे हैं। –
अब हेल्थ इस वेल्थ के बोध वाक्य के साथ इंदौरी अपनी सेहत पर अपनी आमदनी का बड़ा ‘निवेश’ कर रहे हैं। कोविड के समय लोग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कई प्रयोग कर रहे थे। इस दौरान लोगों को एक्सरसाइज करने के फायदे भी पता चल गए।
यही वजह है कि अब हर कोई बाडी बिल्डिंग के लिए नहीं बल्कि फिटनेस के लिए जिम जा रहा है। जिम जाने वालों में 15 से 35 वर्ष आयु के युवा शामिल हैं। कई पैरेंट्स बच्चों को मार्शल आर्ट्स, जुंबा और एरोबिक्स के लिए जिम में भेज रहे हैं।
जिम करने के 40 मिनट पहले प्री डाइट जरूर लेना
कई लोग जिम जाते हैं लेकिन डाइट को सही ढंग से फालो नहीं करते। इससे उनके शरीर को काफी नुकसान पहुंचता है। जिम करने के 40 मिनट पहले प्री डाइट जरूर लेना चाहिए। इसमें दो प्रतिशत कार्ब्स, एक प्रतिशत प्रोटीन शामिल होना चाहिए। इसके लिए अंकुरित चीजों का सेवन करें। चने, पनीर, अंडे के साथ ब्राउन ब्रेड और सैंडविच ले सकते हैं। अगर कुछ नहीं ले सकते तो काफी पीकर भी जिम के लिए जा सकते हैं। जिम जाइन करने के दौरान ही न्यूट्रीशनिस्ट से डाइट प्लान तैयार करवा लें।
महिलाओं में भी जिम की दीवानगी
एक्सरसाइज की बात करें तो महिलाओं का रुझान बढ़ रहा है। जिम जाने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक है। वे सुंदर व स्वस्थ दिखने के लिए रोजाना जिम जा रही हैं। कई तरह की एक्सरसाइज में हिस्सा लेती हैं। जिम जाने से शरीर फिट रहता है और उम्र का पता नहीं लगता। साथ ही दिनभर ताजगी रहती है और दूसरे कार्यों को करने में मन लगता है।
देसी एक्सरसाइज युवाओं की पसंद
जिम में डंबल उठाने के बाद अब युवा देसी जिम की तरफ बढ़ रहे हैं। मशीनों के साथ बाडी बिल्डिंग के बजाय वे मुगदल और लट्ठ से प्रैक्टिस कर रहे हैं। जिम में अखाड़े भी बनाए जा रहे हैं। इन अखाड़ों को जिम में मिट्टी से तैयार किया जा रहा है। यहां रस्सी पर चढ़ना और फावड़े से मिट्टी की खोदाई करने जैसी एक्सरसाइज करवाई जा रही हैं। दंड लगाने का ट्रेंड भी काफी है। जो महिलाएं या पुरुष मानसिक और शारीरिक तनाव से जूझ रहे हैं वे योग को चुन रहे हैं।