Russia-Ukraine War: एक लंबे समय से चल रही रूस और यूक्रेन की जंग बंद होने का नाम नही ले रही है. हाल ही में रूस ने यूक्रेन पर एक बा हमला किया है. जिसमें यूक्रेन की एक अवासीय इमारत पर रूसी सेना ने हमला किया है. खबरों के हवाले से पता चला है, कि रूसी सेना ने हाल ही में यूक्रेन के खेरसाॅन में एक इमारत को निसाना बनाते हुए, बड़ा हमला किया है. बताया जा रहा है, कि इस हमले में दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग घायल है. इसके साथ ही आपको बतादें, कि इस हमले को अंजाम रूसी सेना ने कल के दिन यानि रविवार को दिया है. ये जानकारी खेरसाॅन शहर के सैन्य प्रशासन के प्रमुख रोमन म्रोचको ने दी है.
खेरसाॅन शहर के एक गांव में हुई गोलीबारी
रविवार को रूसी सेना ने, यूक्रेन के खेरसाॅन शहर में बसे एक गांव जिसका नाम संदोव बताया जा रहा है. वहां पर रूस की सेना ने गोलीबारी की है. जिसमें दो लोगों के मरने की खबर सामने आई है. इस बात की जानकारी खेरसाॅन शाहर के सैन्य प्रमुख रोमन म्रोचको ने आपने टेलीग्राम पर दी है. जिसमें उन्होनें बताया है, कि कैसे रूस की सेना ने खेरसाॅन में बसे संदोव गांव को अपनी गोलीबारी का निसाना बनाते हुए, एक अवासीय इमारत पर हमला किया है. इस हमले में तीन महिलांए और दो पुरूष गंभीर रूप से घायल हुए है. बताया जा रहा है, कि हमले के दौरान दो लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. जिसमें से एक पुरूष की आयु तकरीबन 78 वर्ष की बताई जा रही है. जिस क्षेत्र पर हमले को अंजाम दिया गया है, वहां के गवर्नर ऑलेक्जेंडर प्रोकुडिन ने ये जानकारी दी है, कि रूसी सेना द्वारा किए गए इस हमले में दो अस्पतालों को भी नुकसान पहुंचा है. जिसमें अस्पताल के बाहर का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की ,खबर सामने आई है.