Japan Earthquake: आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस साल की शुरूआत जापान में भारी भूकंप के साथ हुई है. जहां पर न्यू ईयर के दिन पर ही जापान के अंदर एक बेहद खतरनाक भूकंप आया था. जहां पर अब वहां पर मौत का आकड़ा 62 तक पहुंच चुकी है. बताया जा रहा है, कि ये भूकंप बेहद तेज था जिसकी 7.6 की प्रारंभिक तीव्रता बताई जा रही है. न्यू ईयर के दिन सोमवार को दोपहर के समय में ये भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता काफी ज्यादा तेज बताई जा रही है जहां पर कई इमारतों को इस भूकंप की वजह से काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है. आपको बतादें, कि इस समय जापान के अंदर मलबे में फसे लोगों के लिए मदद के लिए अभियान को भी जारी कर दिया गया है.
रिपार्ट से ये सामने आया है, कि भूकंप के कारण तटीय क्षेत्रों में बसे हुए लोगों को अपने घरों को छोड़ कर के भागना पड़ा था. जहां पर अब लोगों के घर से बेघर हो चुके है. हाल ही में एक बड़ी रिपार्ट जापान से ये सामने आ रही है, कि जल्द ही भूकंप से प्रभावित इलाकों में बारिश आने की भी संभावना को जताया जा रहा है. आपको बतादें, कि ऐसे में यहां पर भूकंप और बारिश के कारण से भूस्खलन आने की भी संभावना जताई जा रही है. आपको बतादें, कि इस साल की शुरूआत में आए इस भूकंप के कारण से जापान के कई इलाकें बुरी तरह से प्रभावित हुए है. जिसमें सड़के बुरी तरह से टूट चुकी है. इसके साथ ही इमारतें भी बुरी तरह से खतिग्रस्त हुई है. जिसके बाद से बुनियादी ढ़ाचे को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है. खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि अभी तक इस भूकंप के कारण से तकरीबन 62 लोगों की मौत का आका समाने आया है. साथ ही अगर इन इलाकों में बारिश आती है, तो बचाव कार्य में भी खलल पड़ सकता है. ऐसे में आपको बतादें, कि हाल ही में कल के दिन मौत का आकड़ा 55 लोगों तक का बताया जा रहा था. जिसके बाद अब ये आकडा 62 तक पहुंच चुका है.
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने दिया बड़ा बयान
इस भूकंप के बाद से ही जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने इस बारें में जानकारी दी है, कि जल्द से ज्ल्द उन लोगों को सुविंधाए दी जाए जो कि इस भूकंप में बच गए है. बिजली, पानी और खाने की सेवाओं को जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए.