जान देने को तैयार, देश को बांटने नहीं दूंगी ममता बैनर्जी

7d0d9ace 304c 441e a188 8831d904a0af

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ती जहां बीजेपी पर निशाना ना साधे लगातार बीजेपी पर हमलावर रहती है। देश में अमन शांति और सुकून की बात करने वाली ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के झगड़ों को भूल जाती है। पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को भूल जाती है और लगातार बीजेपी को गद्दार पार्टी कहती है तो इस बार फिर ईद के मौके पर बनर्जी ने बीजेपी को दंगाई बता दिया।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को ईद के मौके पर अपने भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ कोलकाता में रेड रोड पर नमाजियों की बीच पहुंचीं। यहां लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी और गले लगकर एक-दूसरे को त्योहर की मुबारकबाद दी।

ईद के मौके पर कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह बंगाल में शांति चाहती हैं. उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर हमला बोला.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईद के मौके पर कहा कि हम देश में बंटवारा नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह ईद पर वादा करती हैं कि अपनी जान दे देंगी लेकिन देश को बंटने नहीं देंगी. सीएम ममता बनर्जी कोलकाता के रेड रोड पर ईद की नमाज के बाद एक सभा को संबोधित कर रह थीं. इस दौरान उन्होंने लोगों से एकजुट होने और 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हराने की अपील की.

बीजेपी को कहा दंगाई पार्टी।

सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को दंगाई पार्टी बताते हुए कहा, मैं आपसे बस इतना ही कहना चाहती हूं कि शांत रहें, किसी की न सुनें. एक ‘दंगाई पार्टी’ से मुझे लड़ना है, एजेंसियों से भी लड़ना है. मैं अपनी हिम्मत के सहारे उनसे लड़ रही हूं. मैं उनके सामने नहीं झुकूंगी.

मुस्लिम वोटों पर कही ये बात

ममता बनर्जी ने कहा, “कोई बीजेपी से पैसा लेता है और कहता है कि हम मुस्लिम वोट बांट देंगे. मैं उनसे कहती हूं कि उनमें मुस्लिम वोटों को बीजेपी के लिए बांटने की हिम्मत नहीं है. यह मेरा आज आपसे वादा है. चुनाव में एक साल है. देखते हैं कि कौन जीतता है और कौन नहीं.

उन्होंने आगे कहा, लोकतंत्र चला जाएगा तो सब कुछ चला जाएगा. आज संविधान बदला जा रहा है, इतिहास बदला जा रहा है. वे एनआरसी लाए. मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें ऐसा नहीं करने दूंगी.

एक दंगाई पार्टी से मुझे लड़ना है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को दंगाई पार्टी बताते हुए कहा कि मैं आपसे बस इतना ही कहना चाहती हूं कि शांत रहें और किसी की न सुनें। मुझे एक दंगाई पार्टी से लड़ना है। केंद्रीय एजेंसियों से भी लड़ना है। मैं सिर्फ अपनी हिम्मत के सहारे उन लोगों से लड़ रही हूं। मैं उनके सामने कभी नहीं झुकूंगी।

अभिषेक बोले- बंटवारा करने वाला शैतान बुरा।

वहीं, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि न खुदा, न अल्लाह, न भगवान बुरा है, अगर बुरा है तो इंसान में बंटवारा करने वाला शैतान बुरा है। मेरे, आपके रगों में जो खून है उसका मजहब क्या है? उसका मजहब इंसानियत है। जो लोग यहां रहने के लिए सर्टिफिकेट मांगते हैं, मैं उनको कहुंगा कि वह पहले अपना सर्टिफिकेट दिखाएं फिर देशवासियों से सर्टिफिकेट मांगें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top