आपको बतादें की हाल ही में भारतीय बाजार में 2023 Lexus RX को लाॅन्च कर दिया गया है. जिसे दो वेरिएंट में लाॅन्च किया गया है. तो चलिए जानते है इस कार के बारें में इसके फीचर्स के बारें में और साथ ही इसकी कीमत के बारें में.
दरअसल, इस कार को ऑटो एक्सपो में पांचवी जनरेशन में RXआरएक्स के रूप में लाॅन्च किया था. अब कंपनी ने 2023 Lexus RX को लाॅन्च किया है. बतादें की कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट में लाॅन्च किया है. जिसकी मार्केट मे शुरूआती कीमत तकरीबन 95.8 लाख रूपये तक की है.
आइए जानते है इस कार के एक्सटीरियर के बारें में.
बतादें की कंपनी की ये कार प्लेटफाॅर्म पर बेस्ड है. इस कार की लंबाई 4,890mm ऊंचाई 1,650mm और चैडाई 1,920mm है. बात करें इसके व्हीलबेस की तो इसमें आपको 2,850 मिमी का व्हीलबेस दिया जा रहा है. आपको बतादें की ये कार इसके पिछले मॉडल के मुकाबले में ज्यादा लंबी बताई जा रही है और इसका वजन भी कम है.
डिजाइन
अगर न्यू लाॅन्च हुई 2023 Lexus RX कार के डिजाइन के बारें में बात की जाए तो इसमे आपको बोल्ड स्पिंडल ग्रिल के साथ वी सेप के एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप मिल जाते है. इतना ही नही इस गाड़ी में आपको रियर विंडशील्ड से जुड़ी हुई रूफलाइन स्टाइलिंग भी मिल रही है. कार की लुक काफी शानदार है. इसमें लगी हुई एलईडी टेल लाइट्स इसके लुक में चार चांद लगा रही है.
इंटीरियर
इंटीरियर इस कार के इंटीरियर में आपको 14.इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है जो की एप्पल CarPlay कार प्ले और Android Auto के साथ आता है. इसके साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ आपको दी जा रही है. गाड़ी में आपको 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल रहा है जो की 247bhp बीएचपी का पावर और 242nm एनएम का टार्क जेनरेट कर सकता है. कंपनी ने दोनों ही वेरिएंट में टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटे से ज्यादा होने का दावा किया है.