आपको बतादे की एक इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था, की अगर उन्हें 60 करोड़ डाॅलर की जरूरत है तो वे इस रकम को खुद से ही खर्च कर सकते है. उन्होनें बताया की उनकी खुबसुरती का सबसे बड़ा हिस्सा ये है की वे एक बहुत अमीर व्यक्ति है.
2015 में जब ट्रम्प ने अपने उम्मीदवारी का जिक्र किया तब उन्होनें बताया की वे काफी अमीर है. उन्होनें बताया की उनके पास तकरीबन 8.73 डज्ञॅलर की नेटवर्थ है. उन्होनें साथ ही में ये भी बताया की वे ये सब कोई डीगें हाकने के लिए नही कह रहे है बल्कि उन्होंनें बताया की अमेरिका जैसे देश को ऐसी ही एक सोच की जरूरत है.
आपको बतादें की इसी अमीरी के चलते अब डोनाल्ड ट्रम्प फसते नजर आ रहे है बताया जा रहा है की उन पर एक पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 1.30 डाॅलर देने का आरोप लगाया गया है जिसमें मैनहट्टन कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रम्प पर करीबन 34 आरोप भी लगाए है. मामलें के चलते कोर्ट ने ट्रम्प पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया है.
वहीं फोब्र्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये पता चला है की ट्रम्प के पास 2.5 अरब डाॅलर की नेटवर्थ के मालिक है वहीं इसे नकारते हुए एक इंटरव्यू के दौरान ट्रम्प ने बताया की फोब्र्स को मेरी बहुत सी संपत्तियों के बारें में जानकारी नही है. लेकिन ये अच्छे लोग है.
बताया जा रहा है की 2016 के दौरान फोब्र्स की रिपोर्ट में उनकी नेटवर्थ 4.5 अरब डॉलर थी. ये वो ही साल है जब उनकी नेटवर्थ सबसे ज्यादा थी. आपको बतादे ंकी अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी नेटवर्थ घटती ही चली गई. जिस बारें में ट्रम्प अक्सर बातें भी किया करते है.
2020 में ट्रम्प की नेटवर्थ 2.1 अरब डाॅलर हुई जिसके बाद 2021 में ये बढ़कर 2.4 अरब डाॅलर तक पहुंच गई. फोब्र्स की एक रिपोर्ट से ये सामने आया है की उनकी दौलत में से सबसे बड़ा हिस्सा गोल्फ क्लब, रिसॉर्ट्स और बंगले. बताया गया था की ये तकरीबन ट्रम्प की नेटवर्थ से तकरीबन 73 लाख डाॅलर का हिस्सा है.