आपको बतादें की कार में सुरज की रोशनी ना जा पाए. लोग अपनी गाड़ियों में Tinted Glass का प्रयोग करते है. आज कल लाॅन्च हो रही सभी गाड़ियों में फीचर आपको उपलब्ध कराया जाता है. हाल ही में लाॅन्च हो रही सभी गाड़ियों में सनफिल्म को फीचर के तौर पर गाड़ियों की खिड़कियों पर लगाया जाता है.
बतादें की एक समय पर जग कोई भी अपनी गाड़ियों पर काले रंग के फिल्म लगाता था तो उसें जुर्माना भरना पड़ता था. आज भाी ये नियम कायम है. लेकिन इसके साथ ही आपको बतादें की अब इन्हें लगवाने की जरूरत नही होती है क्योंकि आज कल की गाड़ियों में ये ग्लास पहले से ही लगे हुए होते है. बतादें की पहले गाड़ियों पर लगे हुए काले रंग के फिल्मों में बहुत से स्मग्लिंग और गैर कानुनी काम होते है. परंतु वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो की धूप से बचने के लिए अपनी गाड़ियों में फिल्म लगवाते थे. ऐसे में जब से कंपनियों ने इस फीचर को गाड़ियो मंें लाॅन्च किया है तब से इनका चलन अब कम होने लगा है.
क्या है दोनों में फर्क?
आपकेा बतादें की ब्लैक फिल्म को गाड़ी में लगाने से कोई भी बाहर से आपकी गाड़ी में नही देख सकता है. वहीं अगर बात की जाए टिंटेड ग्लास की तो आपको बतादें की ये पूरी तरह से काले नही होते है. इसमें बाहर से अंदर की तरफ और अंदर से बाहर की तरफ बड़ी ही आसानी से देखा जा सकता है. इसके साथ ही आपकेा बतादें की ब्लैक फिल्म लगवाने पर आपका चालान काटा जा सकता है.
टिंटेड ग्लास की मदद से बाहर से आने वाली सुरज की रोशनी को आसानी से रोका जा सकता है जिससे की आपकी गाड़ी गर्म ना हों. और आप आसानी से ड्राइव कर सकेें.