जैसा की हम सब जानते है की सड़को पर आए दिन हादसें होते रहते है. ऐसे में कंपनियां अपनी ग्राहकों की सुरक्षा के लिए गाड़ियों में बहुत से सेफ्टी फीचर्स को ऐड करती है. ताकि इन हादसों की संख्या को कम किया जा सके. कंपनियां अपने ग्राहकों को काफी एडवांस फीचर्स दे रही है. आज हम आपको बताएगें एक शानदार ब्लाइंड स्पॉट मानिटरिंग सिस्टम सेफ्टी फीचर के बारें में तो चलिए जानते है.
आपको बतादें की आज के समय में गाड़ी को खरीदने से पहले उसके सेफ्टी फीचर्स पर बहुत ज्यादा ध्यान देते है क्योंकि सड़को पर हादसों की संख्या दिन प्रतिदिन अब अढ़ती ही जा रही है. गाड़ियों में सेफ्टी फीचर के तौर पर एडास सिस्टम पर ध्यान दिया जा रहा है. जिनमें से एक है ब्लाइंड स्पॉट मानिटरिंग सिस्टम.
क्या होता है ब्लाइंड स्पॉट मानिटरिंग सिस्टम?
आपको बतादें की ये ब्लाइंड स्पॉट मानिटरिंग सिस्टम एक ऐसा सेफ्टी फीचर है. जो कार को चला रहे चालक को चोकंदा करता है. ये सिस्टम दूसरी गाड़ियों को देखते हुए ड्राइवर को इस बात के लिए आगाह करता है की वो सही लेन में गाड़ी को चला भी रहा हे या नही. इसके साथ ही ये आपको रियल टाइम और रियल साइड देखनें में भी मदद करता है. इस सेफ्टी फीचर की मदद से कारचालक राॅयल के साइड में हो रही सभी एक्टिविटी को अपनी सीट पर बैठे हुए ही देख सकता है.
हर वाहन में होता है ब्लाइंड स्पॉट मानिटरिंग सिस्टम?
आपको बतादें की हर वाहन में ये सिस्टम आपकी सुरक्षा के लिए मौजुद होता है. लेकिन कुछ वाहनों में इसका साइज थोड़ा सा बड़ा होता है. क्योंकि ये सिस्टम साइड में लगे हुए ग्लास, मिरर के सेप, छत के पिलर, और बाकी के डिजाइन से काफी प्रभावित होता है. ये आपको प्रीमियम गाड़ियों में देखनें को मिलेगा. जिसमें इस सिस्टम की मदद से चालक को पीछे से आ रही गाड़ियों का पता चलता है.