अगर आपको गाड़ियों का बहुत शौक है तो आपको कारों पर लगे हुए लोगो और उनके फीचर्स के बारें में अच्छे से पता होगा. क्या आपने कभी भी इस बात पर ध्यान दिया है की इतनी सारी कार बनाने वाली कंपनियां अपनी गाड़ियों पर लगे हुए लोगो को कैसे डिजाइन करती है. कैसे इन्हें डिजाइन किया जाता है इन्हें डिजाइन करने के लिए किसी कहानी या योजना की जरूरत होती है या नही. आज यहां हम आपको बताने जा रहे है कुछ कार कंपनियों के लोगो के बारें में. तो चलिए जानते है.
Mercedez-Benz
Mercedes-Benz के बारें में तो आप सभी लोग जानते ही होंगे कंपनी अपनी कारों को दुनिया भर में सेल करती है. आपको बतादें की इस कंपनी के लोगो के पीछे छूपी हुई है एक कहानी आपको बतादें की Mercedes कंपनी के नाम के एक हिस्से को डेमलर के साथी एमिल जेलिनेक की बेटी के नाम से लिया गया था. वहीं दूसरे हिस्से को कार्ल बेंज के नाम से लिया गया है आपको बतादें की कार्ल बेंज ने पहली बार कार का निर्माण किया था. 1926 में इनके साथ से ही मर्सिडीज.बेंज का निर्माण हो पाया. वहीं अगर बात की जाए इस कार पर लगे हुए 3 स्टार की तो आपको बतादें की डेमलेर ने अपनी बीवी को एक पोस्ट कार्ड भेजा था. जिसमें ये तीन नुकीले स्टार का डिजाइन था वहीं से इस डिजाइन को शामिल किया गया था.
Tesla
आपको बतादें की अल्टरनेटिंग करंट इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम के डिजाइनर निकोला Tesla के नाम से ही एलन मस्क की Tesla कंपनी का नाम लिया गया है. इसके साथ ही आपको बतादें की ये एक ब्रांड बन जाने से पहले रोडस्टर में एक मोटर थी जिसे की टंस्ला के मूल डिजाइन से ही लिया गया था. इस कंपनी के लोगो पर लबे टी को इलेक्ट्रिक मोटर के क्रॉस सेक्शन से लिया गया है. इस लोगो का सीधा हिस्सा रोटर पोल को दर्शाता है. वहीं इसका दूसरा घूमा हुआ हिस्सा स्टेटर को दर्शाता है.
Jaguar
आपको बतादें की द्वितीय विश्व युद्ध के पहले Jaguar कंपनी की गाड़ियों को SS मोटर्स के नाम से जाना जाता था. फिर कुछ समय के बाद ही कंपनी के नाम को SS Motors से बदल कर Jaguar कर दिया गया था. आपको बतादें की इस पर लगे लोगो का मतलब है आगे की गति की और बढ़ना.