आज सोने के दामों में केाई बदलाव देखनें को नही मिला है. वहीं पर सोने का भाव ज्यादातर शहरों में आज 60,000 से नीचे ही कारोबार कर रहा है. दक्षिण भारत के शहरों में ये दाम थोड़ा सा अलग है. आपकेा बतादें की 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 60,000 रूपये के नीचे बेचा जा रहा है. वहीं सोने का भाव प्रति 10 ग्राम पर 10 रूपये कम होने की खबर सामने आ रही है. चांदी के दामों में केाई खासा बदलाव देखनें को नही मिल रहा है एक किलो चांदी के लिए 75,500 रूपये तक चुकाने पड़ सकते है. आइए जानते है की क्या रहा है आज इन शहरों में सोने का भाव.
दिल्ली में क्या है सोने का भाव
देश की राजधानी में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना आज 59,930 रूपये के हिसाब से कारोबार कर रहा है जहां पर 22 कैरेट गोल्ड के दाम आज 54,990 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बेचें जा रहे है.
गुजरात के अहमदाबाद में क्या है सोने की कीमत
बात करें अगर अहमदाबाद की तो आपकेा बतादें की यहां पर 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस आज 54,990 के दाम पर बेचा जा रहा है इसके साथ ही 24 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम के लिए आपको 59,880 रूपये तक चुकाने होगें.
मुंबई में आज क्या रहा है सोने का भाव
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज 22 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम पर 54,840 रूपये. 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस यहां पर 10 ग्राम के हिसाब से 59,830 रूपये पर बेचा जा रहा है.
चेन्नई में क्या है सोने का दाम
चेन्नई में आज 24 कैरेट गोल्ड अगर आप खरीदने जाते है तो यहां पर 10 ग्राम सोने पर आपको तकरीबन 60,100 रूपये तक चुकाने होगें. वहीं 22 कैरेट गोल्ड के लिए आपको यहां पर 55,090 रूपये चुकाने होगें.
इस तरीकें से तय की जाती है सोने की कीमतें
आपकेा बतादें की गोल्ड का प्राइस आमतौर पर उसकी सप्लाई और मांग के आधार पर निर्भर करती है जहां पर अगर मार्केट में सोेने की डिमांड काफी ज्यादा है तो इसका सीधा असर उसकी कीमतों में बढ़ोतरी होते हुए सामने आता है वहीं सप्लाई मेें यदि बढ़ोतरी होती है तो इससे सोेने का दाम कम हो जाता है.