जानिये कौन हैं अनिर्बान मुख़र्जी जिनको मिली है ग्लोबल CEO की पदोन्नति

PayU 1200x600 1

Anirvan Mukherjee Promoted to Global CEO:ऑनलाइन व्यापारियों के लिए नीदरलैंड स्थित निवेश फर्म प्रोसस सेवा प्रदान करने वाले पेमेंट गेटवे “Payu” के CEO अनिर्बान मुखर्जी को ग्लोबल CEO के पद पर प्रोमोट किया गया है। लॉरेंट ले मोल पेयू के ग्लोबल CEO को Payu कंपनी द्वारा लीडरशिप टीम में शामिल किया जायेगा। साथ ही वे PayU के ग्लोबल बिज़नेस ऑपरेशन्स की जिम्मेदारियां संभालेंगे।

दरअसल PayU अपने बिजनेस का एक हिस्सा लगभग 61 करोड़ डॉलर यानि 5,075 करोड़ रुपये में इज़राइल की कंपनी रैपिड को दे रही है। कंपनी का कहना है की इज़राइल की कंपनी रैपिड को वे ग्लोबल पेमेंट आर्गेनाइजेशन बेच रहें हैं। ये GPO अमेरिका, ईस्टर्न यूरोप और लैटिन जैसे कुल मिलकर 30 अफ्रीकन देशों में व्यापारियों को कारोबार में भुगतान की सेवा देता है।

120697 main36

अनिर्बान ने अपना ग्रेजुएशन IIT-खड़गपुर से किया है जिसके बाद उन्होंने अपने मास्टर्स के लिए एमबीए IIM-अहमदाबाद से किया। उन्होंने सबसे पहले एक्सचेंज में मैनेजमेंट कंसलटेंट के पद पर काम करके अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद अनिर्बान स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, रिलायंस पेमेंट सॉल्यूशन लिमिटेड में काम करने के बाद 2019 में PayU से जुड़े थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top