नई दिल्ली : आजकल ऐसी गाड़ियां लॉन्च हो रही है इसमें नई नई टेक्नोलॉजी से लभालभ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए जा रहे है. साथ ही अगर इंजन की बात करें तो ग्राहक भी ऐसी नई गाड़ी लेना पसंद कर रहे है, जिसमे हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला ही इंजन हो. तो अगर आप भी Hybrid Technology वाली धांसू सॉलिड बॉडी के साथ कोई नई गाड़ी लेने का विचार कर रहे है तो आप आए है एकदम ठीक खबर पर.
इस खबर में हम आपको बताने वाली है धांसू इंजन वाली हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर आधारित गाड़ी. वैसी तो भारतीय ऑटो सेक्टर में आपको कई सारी कंपनियों की गाड़ियां मिल जाएगी जिसमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मौजूद है. लेकिन इस मामले में सबसे ऊपर रहने वाली गाड़ी की अगर बात करें तो. वो कोई और नहीं बल्कि टोयोटा की गाड़ी है. टोयोटा में आपको हाइब्रिड में हाइराइडर और हाइक्रॉस मिल जायेगी, जो बाकी की गाड़ियों को टक्कर देती है. इसके अलावा हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली गाड़ी मारुति में भी ग्रैंड विटारा और इनविक्टो है. यह टोयोटा और मारुति की गाड़ियां एकदम बेस्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली गाड़ी मानी जाती है. वहीं इन कारों में आपको तकरीबन 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है. तो आइए इन बेस्ट हाइब्रिड मारुति के मॉडल और टोयोटा के मॉडल की जानकारी जानते है.
Maruti Grand Vitara & Toyota Hyryder की डिटेल्स
बेस्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर आधारित वाली गाड़ी यानि मारुति की ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) और टोयोटा हाइराइडर (Toyota Hyryder) की बात करें तो, दोनों मॉडल का डिज़ाइन और लुक एकदम शानदार दिया है. इन दोनों कारों में आपको तगड़ा इंजन दिया जा रहा है. इसमें आपको मिलेगा 1.5L, 3-सिलेंडर एटकिन्सन साइकिल पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन वाला इंजन. यह इंजन 115bhp की अधिकतम पावर देने वाला है. इसके अलावा इसमें अपको माइलेज मिलेगी 27.97kmpl तक. तो अगर आप बेस्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली गाड़ी लेने वाले है तो यह आपके लिए एकदम बेस्ट है.