आपको बतादें की भारतीय मार्केट में Hyundai हुडंई की गाड़ियों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. ऐसे में हुंडई की सबसे फेमस कारों में से एक है हुंडई i20 जिसका जल्द ही इंडियन मार्केट में एक बेहतरीन अपडेटेड वर्जन आने वाला है. बतादें की हाल ही में ही कंपनी ने अपनी इस कार के लिए फेसलिफ्ट मॉडल को दिखाया गया था. जिसे मार्केट में बहुत सी बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था. कंपनी का मार्केट में काफी बड़ा स्पेस है वहीं Hyundai i20 कंपनी की सबसे फेमस कारों में से एक है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है की कंपनी की इस फेसलिफ्ट मॉडल को जल्द ही मार्केट में लाॅन्च किया जाने वाला है. इसके साथ ही बताया जा रहा है की कंपनी अपने इस न्यू माॅडल में कई बेहतरीन फीचर्स की पेशकश कर सकती है.
क्या हो सकता है खास?
आपको बतादें की कंपनी का पहला i20 वर्जन लोगों को काफी पसंद आया था जिसके बाद से कंपनी अब इसे अपडेट किया है. बतादें की हुंडई कंपनी की ये कार काफी प्रीमियम कारो में गिनी जा रही है. लोगों के इस गाड़ी के न्यू वर्जन से काफी उम्मीदें है. आपको बतादें की इस कार में न्यू पेंटाग्राम स्टाइल 16 और 17.इंच व्हील का डिजाइन यूजर्स को दिया जा रहा है. टेस्टिंग के दौरान इस माॅडल को बहुत सी बार भारत की सड़को पर भी स्पाॅट किया गया है.
इंजन ऐंड पावर
बात करें अगर इस कार के इंजन के बारें में तो आपको बतादें कीHyundai i20 में आपको नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल दिया जा रहा है. जिसके साथ ही 1.0 लीटर का डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो.पेट्रोल इंजन भी आपको इस कार में मिल जाता है.इस कार का इंजन 5 स्पीड मैनुअल और CVT सीवीटी ऑटोमैटिक साथ ही iMT और DCT के साथ दिया जा रहा है.





