भारत में लाॅन्च होने वाली सभी एसयूवी में से सबसे बेहतर टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस रही है इस गाड़ी की बिक्री टाटा हैरियर और सफारी से भी ज्यादा की दर्ज की गई है. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के इस बेस जी वेरिएंट माॅडल को कैब वेरिऐट की तरह लिया जा रहा है. कैब यूजर्स जितना इस्तेमाल की जाने वाली फैसिलिटी इस वेरिएंटमे आपको मिल जाती है. जिसके कारण इसकी कीमत काफी कम होती जा रही है. डिलवरी से पहले ही ये माॅडल डीलर यार्ड में पहुचंना शुरू हो चुका है.
आपको बतादें की टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की काॅस्ट कटिंग को आप आसानी से देख सकते है. इसकी कीमत को कम इसलिए किया गया ताकि कैब के मालिक इसे आसानी से खरीद पाए. हालांकि कंपनी इस बात का बहुत ख्याल रखती है की उसके हाई ट्रिम्स की तुलना में बेस वेरिएंट की कीमत ना घट जाए.
आपको बतादें की हाइक्रास जी वेरिएंट से हाई वेरिएंट में काफी कम फीचर्स आपको मिलते है. जिसके ही कारण इसकी कीमत कम हो चुकी है. इसमें कंपनी ने काफभ् फीचर्स को ऐड नही किया है जैसे की सन शेड्स पर मिरर और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ म्यूजिक सिस्टम इसमें नही है. क्लाइमेट कंट्रोल,फोल्डेबल ओआरवीएम भी इसमें शामिल नही है. इसे कैब वैरिएंट की तरह ही डिजाइन किया गया है. जिसमें आपको मिलता है कीलेस एंट्री, पुश.बटन स्टार्ट,स्टॉप और इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक.