पगड़ी उतारने के साथ-साथ मुंडन भी करवाएंगे सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ( बिहार के उपमुख्यमंत्री ) ने बताया कि वह जुलाई में रामलाल की नगरी अयोध्या में अपनी पगड़ी उतारेंगे और अयोध्या में ही मुंडन भी करवाएंगे. हालांकि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके मुख्यमंत्री पद से हटाने के बाद ही सम्राट चौधरी ने पगड़ी उतारने की बात कही थी. लेकिन नीतीश कुमार बीजेपी के साथ आ गए हैं इसलिए अब सम्राट चौधरी ने अपनी पगड़ी उतारने का फैसला लिया है.

बिहार: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी BJP के नेता है उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के पद से हटाकर NDA में शामिल करने की कसम खाई थी और कहां था जब तक वह नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के पद से नहीं हटा देते, तब तक पगड़ी नहीं उतरेंगे. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव से पहले NDA का हाथ छोड़, RJD का दामन पकड़ लिया था. हालांकि 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार NDA के साथ ही नजर आए. जिसकी वजह से सम्राट चौधरी ने अपनी पगड़ी अयोध्या में रामल्ला के सामने उतारने का फैसला किया है.
रामल्ला की नगरी में होगा मुंडन
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपनी घोषणा में बताया कि वह जुलाई में रामल्ला की नगरी अयोध्या जाएंगे और वहां पर 2 और 3 जुलाई को अपनी पगड़ी खोल कर मुंडन भी करवाएंगे. जानकारी के लिए बता दे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगस्त 2022 में बीजेपी का साथ छोड़ RJD का दामन पकड़ लिया था. जिस पर सम्राट चौधरी ने कहा था कि, वह नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाकर ही अपनी पगड़ी उतारेंगे लेकिन, NDA में नीतीश कुमार के शामिल होने के बाद उन्होंने पगड़ी उतारने की घोषणा की थी.
कुर्मी जाति की भावनाओं को लग रही थी चोट
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौहान के पगड़ी उतारने के फैसले के पीछे कुर्मी जाति के लोगों की भावनाओं को बताया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि सम्राट चौहान के पगड़ी पहने रहने से कुर्मी जाति के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच रही थी जिसके कारण उन्होंने पगड़ी उतारने का फैसला किया. साथ ही नीतीश कुमार का RJD के साथ ना मिलकर NDA के साथ मिलकर लोकसभा इलेक्शन लड़ना भी एक मुख्य कारण है.




