भारतीय टीम के पिछले कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को कार और मोटर बाइक का बहुत शौक है. उनके पास बहुत सी मंहगी कार और बाइक का कलैक्शन है. हाल ही में इलेक्ट्रिक कार पर उनका एक बयान काफी चर्चा में है. जिससे वे विवादों में घिरें हुए है.
महेंद्र सिंह धोनी का कहना है की इलेक्ट्रिक व्हीकल कार्बन फुटप्रिंट और प्रदुषण को कम करने में नही है कारगर.दरअसल, धोनी को कार और मोटरबाइक का बहुत शौक है.हाल में ही उन्होनें ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर चर्चा में अपनी राय दी.
धोनी ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के इलेक्ट्रिक व्हीकलस पर अपना बयान देते हुए कहा है की ये व्हीकलस प्रदुषण को कम नही करते है.इलेक्ट्रिक वाहन आवश्यक है परंतु इनसे कार्बन फुटप्रिंट और प्रदुषण को कम नही होता है. इसके साथ ही ये जरूर सोचा जाए की जिस बिजली के बेस पर ये व्हीकल चलते है वो बिजली कहां से आती है.
उन्होनें कहा की ये व्हीकलस महत्वपूर्ण है लेकिन यें प्रदुषण जैसी चिंताओं का समाधान नही है.क्योंकि इन्हे चार्ज होने के लिए बिजली की जरूरत पड़ती है. जो बिजली कोयले से आती है. ऐसे में हम प्रदुषण को कम नही कर रहे है.
धोनी ने कहा, अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकलस की पूरी प्रक्रिया को देखें तो ये पता चलता है की इन्हे चार्ज करने के लिए जो बिजली इस्तेमाल होती है वो कोयले से आती है. बिजली से इलेक्ट्रिक व्हीकलस को चार्ज कर हम कही से भी प्रदुषण को कम नही कर पा रहे है.