भारतीय मार्केट में इस समय 3 डोर थार मौजुद है. ऐसे में थार को पसंद करने वाले लोगों को 5 डोर थार का इंतजार कर रहे है. बताया जा रहा है की इस 5 डोर थार को अगले साल मार्केट मकें लाॅन्च कर दिया जाएगा. बतादें की 15 अगस्त, 2023 को दक्षिण अफ्रीका के एक कार्यक्रम के दौरान अपनी इस न्यू कार को लाॅन्च करेगी. इसके साथ ही आपको बतादें की इंडियन मार्केट में इस कार की पेशकश साल 2024 में की जाने वाली है. इस 5 डोर थार के साथ कंपनी अपने खरीदारों की संख्या को बढ़ाना चाहती है.
कीमत
जानकारी ये है की कंपनी अपनी इस अपकमिंग Mahindra 5 डोर थार को मारूति जिम्नी से कम कीमतों में लाॅन्च कर सकती है. लेकिन अभी इस बारें में कोई जानकारी नही दी गई है. वहीं बात करें अगर 3 डोर थार की तो आपको बतादें की कंपनी अपनी इस कार को 10.54 लाख रूपये की कीमतों में बेचती है. जो की 16.78 लाख रूपये तक जाती है.
इंजन
5 डोर थार में आपको 2.2 लीटर का डीजल इंजन और 2.0.लीटर टर्बो.पेट्रोल इंजन भी आपके दिया जा रहा है. इसके साथ ही इसमें आॅटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी आपको इस माॅडल में दिया जा रहा है. बतादें की इस 5 डोर थार में व्हीलबेस लंबा होने की संभावना है. वहीं केबिन मे ज्यादा स्पेस दी जा सकती है.