जल्द ही लाॅन्च होगी ये न्यू सीएनजी, ऑफरोडर और प्रीमियम कारें, जानिए डिटेल्स

altrozi 2

बतादें की मार्केट में गाड़ियों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके चलते कंपनियां कार की मांग को पूरा करने के लिए आने वाले मई के महीनें में बहुत सी न्यू सीएनजी, ऑफरोडर और प्रीमियम कारों को लाॅन्च करने जा रही है. बतादें की लपाॅन्च होने जा रही इन कारों में सीएनजी कारों समेत सुपरकार भी शामिल हो रही है. एक रिपोर्ट से ये पता चला है की मारूति कंपनी की Jimny, Tata Altroz iCNGऔर Porsche Cayenne भी इस लाइन में शामिल है. तो चलिए जानते है इन न्यू कारों के फीचर्स के बारें में.

Maruti Suzuki Jimny
आपको बतादें की मारूति की इस का लोग लबें समय से इंतजार रहे है. दरअसल इस साल की शुरूआत में Auto एक्सपो के दौरान कंपनी ने इस अपनी इस कार को लोगों के सामने पेश किया था. जिसको अब अगले महीनें मई में लाॅन्च किया जाना है. कंपनी ने इस कार की बुकिंग काफी पहले से ही शुरू कर दी थी. कार के फीचर्स की बात की जाए तो आपको बतादें की इसमें कार में आपको दोनो तरीकें के 5.स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा रहा है. इसमें आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो की 6000 आरपीएम पर 277.1 किलोवाट की शक्ति के साथ आता है.

Tata Altroz iCNG
आपको बतादें की कंपनी इसा सीएनजी वेरिएंट जल्द ही लाॅन्च करने जा रही है. जो की एक प्रीमियम हैचबैक कार है. इस कार का नाम Tata Altroz iCNG है कंपनी ने इस कार को बुक करने के लिए शुरूआती कीमत तकरीबन 21 हजार रूपये तक की रखी है. कंपनी इस कार की डिलीवरी को अगले महीनें में शुरू कर सकती है. इस कार में आपको 1.2.लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो की 75.94 बीएचपी का पावर और 97 एनएम का पीक टार्क जेनरेट करता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top