जैसा की आप सभी लोग जानते है की अब देश में ईवी कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही आपकेा बतादें की आने वाले समय में जल्द ही भारतीय मार्केट में बहुत सी ईवी कारों केा पेश किया जाने वाला है. आपकेा बतादें की देश में सबसे ज्यादा सेल करने वाली कंपनियों में एक टाटा कंपनी का नाम भी शामिल है. हाल ही में जानकारी मिली है की कंपनी इस त्योहार के सीजन के दौरान अपनी पंच गाड़ी का ईवी वर्जन मार्केट में लाॅन्च करने जा रही है. तो चलिए जान लेते है क्या मिलने वाला है खास इस न्यू टाटा पंच ईवी में.
डिजाइन
हाल ही में टाटा पंच ईवी की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है की अलाॅय व्हील के लिए अलग से डिजाइन दिया गया है. इसके साथ ही संभावना है की इसमें रियर डिस्क ब्रेक भी जा सकता है. फ्रंट में ग्रिल दिए गए है. इसके साथ बाकी डिजाइन पुरानी टाटा पंच की तरह ही रहने वाला है.
इंटीरियर डिजाइन एंड फीचर्स
बतादें की नई टाटा पंच में टू.स्पोक स्टीयरिंग व्हील होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही इस कार को कर्व काॅन्सैप्ट के साथ मार्केट में पेश किया जाने वाला है. इसके साथ ही आपको बतादें की इसेक स्टीयरिंग व्हील में इल्यूमिनेटेड लोगो और हैप्टिक टच कंट्रोल भी दिया जा रहा है. फीचर्स के तौर पर इसमें आपकेा 360 डिग्री कैमरा के साथ और भी बेहतरीन फीचर्स दिए जाएगें.
बेटरी और टाइमलाइन
इस ईवी कार में मोटर्स के लिए जिपट्रॉन पावरट्रेन का इस्तेामल किया जा सकता है. जिसमें आपको एक लिक्वीड.कूल्ड बैटरी मिल जाती है. इसके साथ ही एक परमानेंट चुंबक सिंक्रोनस है. ये एक बार चार्ज होने पर आपको 400 किमी तक की रेंज दे सकता है. इसके साथ ही बतादें की ये कार आने वाले त्योहारों में लाॅन्च की जा सकती है.