जल्द ही यात्रियों को मिलेगी वंदे भारत स्लीपर, जानिए इससे जुड़ी पुरी जानकारी

Vande Bharat Sleeper

Vande Bharat Sleeper: खबरों के हवालें से, वंदे भारत के न्यू वर्जन के लाॅन्च होने की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है, कि जल्द ही ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का वंदे भारत का स्लीपर वर्जन मिलने जा रहा है. हाल ही तौर पर कंद्रीय रेलवे मंत्री, की तरफ से इस बात की जानकारी को साझा किया जा रहा है. जिन्होनें बताया है, कि आने वाले साल की शुरूआत में जल्द ही इस वंदे भारत के स्लीपर वर्जन को लाॅन्च किया जा रहा है.

वहीं कंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में इस ट्रेन से जुड़ी कुछ तस्पीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें उन्होनें बताया है, कि ये ट्रेन कैसी दिखनें वाली है. इसके साथ ही उन्होनें बताया है, कि जल्द ही इस ट्रेन को यात्रियों के लिए अगले साल पेश किया जानें वाला है. वहीं इस खबर के साथ, ये भी बताया गया है, की ये स्लीपर वर्जन जैसे ही लाॅन्च कर दिया जाएगा. उसके तुरंत बाद ही लोगों के लिए वंदे भारत का मेट्रो वर्जन पेश करने की तैयारियां शुरू हो जांएगी.

बात करें अगर स्लीपर वर्जन के इंटीरियर के बारें में, तो लोगों को इस ट्रेन में एक बेहतरीन क्वालिटी मिलने जा रही है. जिसमें रिक्लाइनर वाली सीट, बेहतर रोशनी और अच्छी सीढ़िया भी यात्रियों के लिए पेश होने वाली है. जानकारी के लिए बता दें, कि इस न्यू वंदे स्लीपर टे्रन का निर्माण भारत के रेल विकास निगम और रूस की टीएमएच ग्रुप के साथ मिलकर के किया गया है. वहीं साथ ही में इन स्लीवर वर्जन की पूरी संख्या तकरीबन 200 तक की है. 120 वंदे स्लीपर ट्रेन का निर्माण भारत के रेल विकास निगम और रूस की टीएमएच ग्रुप की मदद से बनाई जानें वाली है. 80 ट्रेनों को बाद में टीटागढ़ वैगन्स और बीएचईएल की मदद से बनाई जानें वाली है.

बता दें, देश में पहली वंदे भारत ट्रेन को 15 फरवरी 2019 के दिन पर पटरी पर उतारा गया था. वहीं हाल ही तौर पर, सितंबर में ही प्रधानमंत्री ने 9 राज्यों में छोटे वर्ग के लिए भी वंदे भारत ट्रेन को लाॅन्च किया था. जिसके बाद से अब इसके स्लीपर वर्जन् को भी जल्द ही पटरी पर उतारा जानें वाला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top