आपकेा बतादें की भारत में रेलवे का विस्तार बड़ी ही तेजी से किया जा रहा है. जहां पर देश की केंद्र सरकार रेलवे के यातायात को बढ़ावें के साथ ही इसमें सुविधाओं को भी उपलब्ध करानें के लिए कार्य कर रही है. आपकेा बतादें की सरकार एक के बाद एक वंदे भारत को ट्रेन में सफर करने वालें लोगों के लिए उपलब्ध करा रही है वो भी किफायती दामों में जिसकी मदद से छोटे बड़े सभी वर्ग के लोग इस ट्रेन में सफर कर सके. हाल ही में एक रिपोर्ट के हवालें से ये पता चला है की आप कई राज्यों में 9 न्यू रूट को वंदे भारत के लिए बनाया गया है. इन राज्यों में गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडू, राजस्थान, तेलंगाना, झारखंड और बिहार जैसे राज्य शामिल होने के लिए जा रहे है. इस वंदे भारत की टे्रन सेवा की मदद से हर कोई तेजी से और बेहतरीन सुविधा के साथ सफर कर सकेगें. वहीं इस ट्रेन की रफ्तार की बात की जाए तो ये ट्रेन 52 सेकेंड में 100 की रफ्तार से दौड़ती है.
प्रधानमंत्री करेगें ट्रेनों का शुभारंभ
आपकेा बतादें की 24 सितंबर के दिन पर यानि कल रविवार को प्रधानमंत्री मोदी अलग अलग राज्यों के लिए इन ट्रेनों का शुभारंभ करने के लिए जा रहे है. आपकेा बतादंें की इन ट्रेनों को मिलाकर के अब भारत में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा होने वाला है जहं पर अब इन ट्रेनों की संख्या बढ़कर के 34 होने वाली है. बतादें की पहले से ही भारत के कई रूट पर 25 वंदे भारत ट्रेन को उतारा जा चुका था. इन ट्रेन की शुरूआत फरवरी साल 2019 में की गई थी जहां पर सबसे पहले वाराणसी से नई दिल्ली जानें के लिए इस ट्रेन को चलाया गया था. इन नई 9 वंदे भारत टे्रन में बहुत से रूट शामिल है.