जल्द वाट्सएप्प पर आएगा यूनीक यूज़रनेम वाला फीचर।

watsapp 2

 Meta का इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स को एक बहुत ही कूल फीचर देने वाला है. कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स ट्विटर और इंस्टाग्राम की तरह ही अपने लिए एक यूनीक यूजरनेम सेट कर सकेंगे. दरअसल, वॉट्सऐप कथित तौर पर WhatsApp Username नाम के एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को अपने अकाउंट्स के लिए यूनिक यूजरनेम चुनने की अनुमति देगा।

WhatsApp में आ रहा यूजरनेम फीचर

WhatsApp ने नए फीचर व्हाट्सएप यूजरनेम पर भी काम कर रही है। हाल ही में Android 2.23.11.15 update से पता चलता है कि कंपनी इस समय यूजरनेम फीचर पर काम कर रही है । इस फीचर में यूजर्स अपने अकाउंट के लिए एक नया यूनिक यूजरनेम को चुन सकेंगे। फिलहाल अभी यह पीचर डेवलपमेंट मोड में है। लीक्स के मुताबिक यूजर्स को यह अकाउंट सेटिंग में प्रोफाइल में मिलेगा। यहां यूजर्स Coose my Usernames का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।

कैसे काम करेगा नया फीचर?

WABetaInfo के अनुसार, इस फीचर के साथ, यूजर्स की पहचान करने के लिए केवल फोन नंबरों पर निर्भर रहने के बजाय यूनिक और मेमोरेबल यूजरनेम नाम का विकल्प चुन सकेंगे. कंपनी यूजर्स को उनके फोन नंबर जाने बिना ऐप के अंदर यूजरनेम दर्ज करके दूसरों से संपर्क करने की क्षमता भी प्रदान कर सकती है. इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ऐप सेटिंग्स के भीतर फीचर को पेश करने पर काम कर रही है, खास तौर से, इस फीचर को समर्पित एक सेक्शन वॉट्सऐप सेटिंग्स के प्रोफाइल के भीतर उपलब्ध होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि उपयोगकर्ता नाम चुनने की क्षमता के साथ, वॉट्सऐप यूजर अपने खातों में गोपनीयता की एक अतिरिक्त परत जोड़ने में सक्षम होंगे।

आ गया है एडिट मैसेज फीचर

हाल ही में व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए एडिट मैसेज फीचर को रोलआउट किया है, इस फीचर को लाने से यूजर्स का फायदा हुआ है। अक्सर ये होता था कि मैसेज भेजने के बाद अगर मैसेज में कोई भी गलती हो जाती थी तो पहले मैसेज को डिलीट करना पड़ता था और फिर से मैसेज टाइप करना पड़ता था. लेकिन अब यूजर्स का समय और मेहनत बचाने के लिए एडिट फीचर को लाया गया है जिससे कि आप भेजे गए मैसेज को आसानी से एडिट कर पाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top