जल्द लॉन्च हो सकता है Apple का Mixed Reality हेडसेट।

apple 2

Apple अपना एक नया प्रोडक्ट तैयार कर रहा है, जिसका नाम Mixed Reality हैडसेट होगा। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इस हैंडसेट के बारे में कई लीक्स सामने आ चुके हैं। प्रीमियम कंपनी एपल अपने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2023 का आयोजन करने जा रही है। कंपनी का यह साल का सबसे बड़ा और खास इवेंट इस साल जून में ही होने जा रहा है।  ऐसे में एपल के कस्टमर्स को कंपनी ने नए प्रोडक्ट्स को लेकर बड़ी उम्मीदें है। इसी कड़ी में माना जा रहा है एपल अपने मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट को पेश कर सकती है।

संभावित कीमत।

ऐप्पल के इस हैंडसेट की संभावित कीमत 3,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 2,46,295 रुपये) हो सकती है। यह कीमत अपने आप में काफी ज्यादा और यह इस प्रोडक्ट के यूजरबेस को प्रभावित कर सकता है। इस हैंडसेट में प्रीमियम और स्लीक डिजाइन मिलेगा।

कंपनी का पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट अपनी एंट्री नेक्स्ट जनरेशन के हेडसेट में करेगा। इसमें हाई एंड और लो कॉस्ट मॉडल्स देखने को मिलेंगे।

फ़ीचर्स।

इसी के साथ हेडसेट में फेस रिकग्निशन और आई ट्रैकिंग फीचर्स भी मिलेंगे। Apple इसका इंटरफेस इस तरह से बनाएगा कि इसके फ्रंट में कैमरा सेंसर भी दिए जाएंगे। ये सेंसर्स हाथों के मूवमेंट को ट्रैक भी करेंगे। 2025 में आने वाले ये वे मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट बेहतरीन एक्सपीरियंस और नेक्स्ट जनरेशन FaceTime एक्सपीरियंस ऑफर करेंगे। इसी के साथ यह थियेटर जैसा मूवी स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस भी देंगे।

मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट का हो सकता है यह नाम।

डिवाइस की एक्सटर्नल बैटरी को लेकर कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक एपल के मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट  का नाम “Reality Pro” या “Reality One,” हो सकता है। यह दो पोर्ट फीचर के साथ आएगा। डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी-सी इंटरफेस और “new proprietary charging connector.” मिल सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top