नई दिल्ली : ओप्पो वीवो जैसे सभी चाइनीस फोन कंपनियों के लेटेस्ट स्मार्टफोन को जबरदस्त टक्कर देने आ रहा है अब सबसे पुरानी और पहली स्मार्टफोन कंपनी का स्मार्टफोन, यानि मोटरोला बहुत जल्द अपने नए एडवांस फीचर्स वाले फोन के साथ एंट्री करने वाला है. मोटरोला का यह फोन इतना ब्यूटीफुल होगा कि बाकी के सभी फोन इसके आगे फीके पढ़ने लग जायेंगे.
पहले आपको इस मोटो के फोन का नाम बता देते है. इस फोन का नाम है Moto G14 स्मार्टफोन, इसमें आपको बेहतरीन कैमरा तो मौजूद मिल ही रहा है. इसी के साथ साथ इसके अंदर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी एकदम बिंदास दिए जा रहे है. इसके अलावा इस फोन की कीमत भी एकदम बजट के अंदर रहने वाली है. यह मोटो का Moto G14 स्मार्टफोन बैटरी बैकअप में भी अच्छी और तगड़ी बैटरी प्राप्त करेगा.
Moto G14 Features And Specification
बता दें, इस फोन के अंदर आपको 6.5 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी जा रही है. जो की ऑक्टा-कोर Unisoc T616 SoC चिप के साथ आयेगी. वाहिज इसकी डिस्प्ले आपको फुल गोरिल्ला फुल प्रोटेक्शन ग्लास के साथ दी जा रही है.
Moto G14 Storage Space
Moto के इस नए हैंडसेट में दिया जा रहा है 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज. वहीं फोन का सिस्टम दिया जा रहा है एंड्रॉइड 13 पर काम करने वाला.
Moto G14 स्मार्टफोन की धांसू बैटरी
फोटोग्राफी के लिए, इसके अंदर आपको दी जा रही है 20W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की दंमदार और तगड़ी बैटरी.