वाट्सएप्प अक्सर यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए नए फ़ीचर्स ले कर आता रहता है। वैसे ही यह खबर है एक वाट्सएप्प जल्द ही एक धांसू फीचर ले कर आ रहा है। रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp यूजर्स उन 5 लोगों को टॉप पर टैग कर पाएंगे, जिनसे वो सबसे ज्यादा बातचीत करते हैं। ऐसे में बार-बार उन लोगों को WhatsApp पर जाकर सर्च करने की जरूरत नहीं होगी।
वाट्सप्प ‘ग्रुप्स इन कॉमन’ सेक्शन।
रिपोर्ट के मुताबिक, सर्च बार में कॉन्टैक्ट्स को सर्च करने पर बीटा यूजर्स को एक नया ‘ग्रुप्स इन कॉमन’ सेक्शन दिखाई देगा.नया फीचर यूजर्स को सर्च बार में कॉन्टैक्ट्स सर्च करने पर ज्यादा जानकारी देता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह वर्तमान में कुछ परीक्षकों के लिए उपलब्ध है और आने वाले दिनों में और अधिक यूजर्स के लिए शुरू होने की उम्मीद है.
पहले 3 लोगों को पिन करने की मिलती थी सुविधा।
मौजूदा वक्त में WhatsApp अपने यूजर्स को अपनी चैटिंग विंडो के टॉप पर तीन चैट को पिन करने की सुविधा देता है। WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि यूजर्स अब 5 चैट को अपनी चैट लिस्ट में सबसे टॉप पिन कर सकते हैं।