जल्दी ही मार्केट में आने वाली है Toyota SUV Land Hopper ,जानिए फीचर्स

download 27 1

Toyota SUV Land Hopper :जापान की प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी टोयोटा की तरफ से नयी खबर आयी है। आपको बता दें कि टोयोटा ने एक नई लाइफस्टाइल कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडर SUV टोयोटा लैंड हूपर मिनी को जल्द ही मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। इस कार को हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन में मार्केट में पेश किया जाता है। बताया जा रहा है कि ये बीते साल पहले आयी कॉम्पैक्ट क्रूजर EV कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन है। जो कि आगामी साल में मार्केट में आ सकता है। यह भी आगामी गाड़ी मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर से मुकाबला कर सकती है। इसमें बहुत शानदार फीचर्स मिलेंगे।

SUV लैंड हूपर के लिए इंजन ऑप्शन्स को लेकर अलग-अलग जानकारियां आ रहीं हैं। बताया जा रहा है कि इस कार को कोरोला क्रॉस को RAV4 के 2.5-लीटर पेट्रोल/हाइब्रिड इंजन ,2.0-लीटर पेट्रोल इंजन या प्राडो और हिलक्स के समान 2.8-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर डीजल इंजन के रूप में पेश किया जा सकता है। इस कार में कम ईंधन का उपयोग करने और अधिक पर्यावरण-अनुकूल बनाने में मदद करेगी। इसे टोक्यो में एक बड़े कार शो में दुनिया भर के लोगों को दिखाया जाएगा।

download 26 1

बता दें कि कंपनी की C-सेगमेंट की SUV में टोयोटा लैंड हूपर को शामिल किया जाएगा। इस कार को बॉक्सी लुक के साथ वैश्विक TNGA-B प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। लैंड हूपर मिनी का शेप कोरोला क्रॉस के समान रखा गया है। इसमें आपको 5-डोर जिम्नी से लंबा और बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है। इस कार की लंबाई 4,350mm, चौड़ाई 1,860mm और ऊंचाई 1,880mm दी गई है। जिसमें गोल LED हेडलैंप और टेलगेट पर स्पेयरव्हील लगे हुए हैं।

टोयोटा लैंड हॉपर में एक शानदार नए डैशबोर्ड, एक सनरूफ, एक फैंसी स्टीयरिंग व्हील और आर्मरेस्ट और एक सेंटर कंसोल के साथ वास्तव में विशाल और आरामदायक केबिन है जो ड्राइवर और यात्री के स्थान को अलग करता है। उन्होंने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम में बड़ी स्क्रीन भी जोड़ी हैं। और सभी को सुरक्षित रखने के लिए इसमें ढेर सारे एयरबैग और एडीएएस तकनीक दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top