नई दिल्ली: वैश्विक बाजार में बड़ी तेजी से. पुराने नोट और पुराने सिक्के बेचे और खरीदे जा रहे हैं. इसी कड़ी में अगर आपके पास भी. पुराने अनोखे नोट और सिक्के रखे हुए हैं. तो आप इन्हें बेचकर अमीर बन सकते हैं. और अपने गरीबी दूर कर सकते हैं.
दरअसल दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं. जिन्हें पुरानी चीज इकट्ठा करने का काफी शौक होता है. इन्हीं में से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं. जो पुराने सिक्के और पुराने नोट. अपने शौकीन अंदाज के लिए जमा करते हैं. लेकिन वह शायद यह नहीं जानते. उनका यह शौक उन्हें अमीर बना देगा. और उनकी किस्मत का दरवाजा खोल देगा.
ऐसे बनें अमीर
अगर आपके पास भी ₹5 का यह वाला नोट है. जिसमें कुछ विशेष खूबियां हैं. तो आपका यह नोट अनोखे पुराने नोटों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा. और आप इसे ऑनलाइन बेचकर. हाथों हाथ मालामाल बन सकते हैं. आप अपने ₹5 के नोट को बेचकर. एक लाख रुपए तक कमा सकते हैं. अगर आपके पास यह वाला ₹5 का नोट 5 निकल आए तो. आपको पूरे ₹5 लाख मिल जाएंगे.
5 रुपए के नोट में हो यह खूबी
अगर आपके पास भी ₹5 का नोट है. तो उसे पर कुछ विशेष चीज होना बेहद ही जरूरी है. तभी आपका यह वाला ₹5 का नोट. अनोखी नोटों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा. सबसे पहले आपके ₹5 के नोट पर जो तस्वीर है= वह किसान और ट्रैक्टर दोनों के साथ में होनी चाहिए. इसके अलावा नोट पर जो नंबर दिया गया है. उसका सीरियल नंबर आखिर में 786 होना चाहिए. तभी आपका ₹5 का नोट. अनोखी नोटों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा. और आप इसे बेचकर लाखों रुपए कमा पाएंगे.
बेचने का तरीका
अगर आपके पास भी ऊपर बताई गई खूबी वाला. ₹5 का नोट है तो. आप बिना देरी किए इसे ऑनलाइन वेबसाइट. जहां पर पुराने नोट और पुराने सिक्के बेचे और खरीदे जा रहे हैं. उसपर विजिट कर सकते हैं. जैसे की आप ओएलएक्स ऑनलाइन वेबसाइट. और इबे वेबसाइट पर जाकर. आप सिक्के और नोटों को बेच सकते है.
सबसे पहले आपको ऊपर बताई गई वेबसाइट पर. लैपटॉप या फिर कंप्यूटर या अपने फोन में विजिट करना होगा.
अब आपको यहां पर सैलरी के तौर पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन में आप अपनी पर्सनल डिटेल. जैसे कि फोन नंबर और अपना नाम भर दें.
अब अपने ₹5 के नोट की विशेषताओं को बताते हुए. ₹5 के नोट की फोटो वहां पर अपलोड कर दें. ताकि लोग आकर्षित होकर इस नोट को खरीद लें.
अब आपके पास दिए गए नंबर पर कॉल आनी शुरू हो जाएगी. जिस भी व्यक्ति को आपका यह पांच का नोट लेना होगा. वह आपसे इसकी मुंह बोली कीमत लगा देगा.