जया किशोरी ने शादी पर तोडी चुप्पी!!

jaya

जया किशोरी भारत की मशहूर कथावाचक है। फिलहाल वह अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में बनी हुईं है। आपको बता दें जया किशोरी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। इसका अंदाजा आप उनके प्रवचन के कार्यक्रम देखकर लगा सकते है। भगवत कथा का पाठ करने वाली जया किशोरी की बातों को लोग गौर से सुनते हैं और उन्हें अमल में भी लाते हैं।

वायरल वीडियो में जीवनसाथी के बारे में बताया

हाल ही में एक वीडियो में उन्होंने जीवनसाथी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उन्हें कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए। किस प्रकार के लड़के को वो अपना जीवनसाथी बनाएंगी। उन्होंने कहा कि जीवनसाथी अगर समझदार हो, वो आपकी भावना को समझे तो आपकी लाइफ काफी आसान हो जाती है ।

उन्होंने कहा कि वो उस लड़के को अपना लाइफ पार्टनर बनाएंगी जो उनके साथ रहे, उनके माता-पिता के साथ रहे। वो ये भी कहती हैं कि अगर लड़का कोलकाता से हो तो ये और बेहतर होगा। बता दें कि जया किशोरी कोलकाता की रहने वाली हैं। वो अपने माता-पिता के साथ वहीं रहती हैं।

उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किए जाते हैं। उन्हें बड़ी संख्या में देखा भी जाता है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके वीडियो को लोग पसंद करते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी शादी को लेकर भी सवाल खूब होते हैं।लेकिन उनके अभी के जवाब के बाद ऐसा लगता है कि लोगों को उनके सवालों का जवाब मिल गया है।

बता दें कि इससे पहले जया किशोरी का नाम बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के साथ जोड़ा गया था और कहा गया था कि दोनों शादी करने वाले हैं. लेकिन दोनों ने इस बात को अफवाह करार दिया था. इतना ही नहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने जया किशोरी को बहन बताया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top