जयपुर में कई स्थानों पर किये सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

570dba58 2b36 479b 8a08 3777f9c09427

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र में विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल की तुलना पीएफआई से तुलना कर संगठन पर बैन लगाने की बात कही है। जिसके बाद से देश में एक नया विवाद शुरू हो गया है। विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल द्वारा लगातार देशभर में विरोध प्रदर्शन किये जा रहे है। इसी क्रम में पूरे देश में बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को हनुमत शक्ति जागरण के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर अपना विरोध जताया गया।

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा पूरे देश में हनुमान चालीसा के पाठ किये गए।

सांगानेर में आयोजित हनुमान चालीसा के कार्यक्रम में विहिप के क्षेत्र संघठन मंत्री राजाराम ने कहा कि हनुमत शक्ति जागरण से ही पूरे देश में सज्जन शक्ति का जागरण होगा। और जिस प्रकार कांग्रेस के द्वारा कर्नाटक के चुनाव में घोषणा पत्र में घोषणा करते हुए बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही है इसका नुकसान कांग्रेस को आगामी कर्नाटक चुनाव और राजस्थान चुनाव साथ साथ पूरे देश भर में होने वाला है। पूरा हिंदू समाज इस बैन लगाने की बात से आक्रोशित है और इसका आक्रोश कुछ दिनों से विरोध के रूप में पूरे देश में दिख रहा है आज यह हनुमान चालीसा के पाठ भी पूरे देश में विरोध प्रदर्शन के नाते ही किए गए हैं।

जयपुर शहर में लगभग 100 स्थानों पर हनुमान चालीसा के पाठ

जिसमें सामूहिक पाठ मुख्य रूप से चांदपोल हनुमान मंदिर, खेजड़ों का रास्ता स्थित गोपाल जी मंदिर, सी-स्कीम के सांगेश्वर महादेव मंदिर, रामगंज बाजार के श्री कृष्णा माध्यमिक विद्यालय, चित्रकूटेश्वर महादेव मंदिर चित्रकूट स्टेडियम के पास, हरमाड़ा के भवानीनगर, मुरलीपुरा के ओंकारेश्वर मंदिर, झोटवाड़ा के कांटा चौराहा स्थित शिव हनुमान मंदिर, झोटवाड़ा के गणेश मंदिर में पाठ किए गए। इसी तरह, करधनी प्रखंड में लालचंदपुरा के सीताराम मंदिर में, बालाजी प्रखंड की ओर से बैनाड़ रोड पर खोरा चौक पर विद्याधरनगर के नया खेड़ा स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, शास्त्रीनगर के पीपलेश्वर महादेव मंदिर में सामूहिक पाठ हुए वही झालाना फेज तीन की जेडीए कॉलोनी में भी बड़े स्तर पर सामूहिक पाठ हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top