जम्मू के जानीपुर इलाके में महिला चिकित्सक की उसके सहयोगी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गंभीर रूप से घायल कर लिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
जौहर ने सुमेधा के पेट में ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुमेधा की हत्या करने के बाद जौहर महमूद घबरा गया और दहशत में उसने उसी चाकू से अपने पेट पर भी वार कर लिए।
छुट्टियों में सुमेधा दिल्ली से जम्मू आई थी।
एसएचओ जानीपुर विजय कुमार ने बताया कि जौहर महमूद की हालत बयान देने योग्य नहीं है। उसके बयान से स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि किन परिस्थितियों और किन कारणों से उसने सुमेधा की हत्या की दी। 26 वर्षीय डाक्टर सुमेधा पुत्र कमल किशोर जोकि जम्मू के तालाब तिल्लो गोल पुली की रहनी वाली थी। दिल्ली में मास्टर इन डेंटल स्टडीज एमडीएस कर दिया था। होली की छुट्टियों में सुमेधा दिल्ली से जम्मू पहुंची थी, अपने घर पर जाने की बजाए सुमेधा अपने दोस्त जौहर महमूद पुत्र महमूद गिनाई के घर पर चली गई थी।
महमूद और सुमेधा एक ही कॉलेज से पढ़े
सूत्रों का कहना है कि मृतका सुमेधा शर्मा और आरोपी महमूद के बीच प्रेम संबंध थे. उन्होंने जम्मू के एक डेंटल कॉलेज से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) किया था. अब सुमेधा शर्मा जम्मू-कश्मीर के बाहर एक कॉलेज से एमडीएस कर रही थी.
सुमेधा होली की छुट्टी पर जम्मू आई हुई थी और 7 मार्च को वह जानीपुर में अपने प्रेमी के घर गई, जहां दोनों के बीच किसी मुद्दे पर लड़ाई हुई और उस दौरान महमूद ने किचन में इस्तेमाल किए जाने वाले चाकू से सुमेधा की हत्या कर दी और फिर उसी चाकू से आत्महत्या करने की भी कोशिश की.
दोनों के बीच हुआ था झगड़ा।
जौहर के घर पर दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद जौहर ने रसोई से चाकू ला कर सुमेधा की हत्या कर दी थी। जौहर ने जब खुद को चाकू मारा तो इसके बाद उसने अपने फेसबुक कर यह लिखा कि वह अपने जीवन से तंग आ गया है और वह आत्महत्या कर रहा है। जौहर के परिवार वालों को जब उसके इस फेसबुक पोस्ट का पता चला तो उन्होंने जानीपुर पुलिस से संपर्क किया था।
जिसके बाद पुलिस जब जौहर के पमपोश कालोनी स्थित घर में पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था और किस ने दरवाजा नहीं खोला था। जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश किया था। पुलिस जब अंदर गई तो वहां सुमेधा का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था जबकि जौहर भी चोटिल अवस्था में था। दोनों को अस्पताल ले जाया गया था