आपको बतादें की देश भर में जन्माष्टमी के त्योहारक को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग भगवान कृष्ण की पूरे मन से पूजा करते है और उनका जन्मोत्सव मनातें है. पूजा करने के दौरान भगवान कृष्ण को पालने के अंदर डाला जाता है. बतादें की मार्केट में वैसे तो बहुत से बेहतरीन और सुंदर पालने पहले से ही मौजुद होते है. लेकिन अगर आप अपने घर में भगवान कृष्ण के लिए पालना बनाना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही टिप्स के बारें में जिनकी मदद से आप अपने भगवान जी के लिए सुंदर सा पालना घर पर ही बना सकेगें. तो चलिए जानते है.
टोकरी को बनांए पालना
अगर आपके घर में कोई भी छोटी सी टौकरी मौजुद हो तो आप उसकी मदद से भगवान कृष्ण के लिए पालना बना सकते है.जिसे की आप रेशम के धागें, मलमल के कपड़ें और किसी मोटी सी लेस से सजावट कर सकते है. आप अपनी टोकरी को रेशम या फिर ऊन के धागे से लपेट भी सकते है.
कार्डबोर्ड की मदद से बनांए झूला
घर में अगर कोई भी कार्डबोर्ड है तो उसे आप झूले के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है. काट कर इसे एक झूले का आकार दे दें. फिर इसमें रंग भरकर के इसे बेहतरीन तरीके से सजा लें.
आइस्क्रीम स्टिक्स
आपको बतादें की आप आइस्क्रीम स्टिक्स की मदद से भी झूलें को बना सकती है. वहंी इसे बनाकर के फेविकाॅल की मदद से इसे चिपका लें और इसमें अपने फेवरेट कलर्स को भरदें.