नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर में अगर तड़कता भड़कता डांस की बात सामने आती है तो मुस्कान बेबी का नाम सबसे पहले आ जाता है. मुस्कान बेबी एक ऐसी हरियाणवी डांसर हैं जिनके स्टेज पर आना से पूरा स्टेज झूम उठता है. यहां तक कि आसपास मौजूदा भीड़ में भी पूरा जमकर जोश आने लग जाता है.
एक बार फिर मुस्कान बेबी का एक तड़कता हुआ और जोरदार ठुमके लगाता हुआ डांस वायरल हो रहा है. वीडियो में मुस्कान बेबी ने ऐसा जबरदस्त और गजब का डांस किया है कि लोग उन्हें देखकर जोश में आ गए.
टाइट फिटिंग वाले सूट में मुस्कान बेबी ने ऐसे-ऐसे देसी और सेक्सी हॉट डांस स्टेप किए हैं कि लोग उनकी अदाओं को देखते देखते रह गए. वायरल हो रहे वीडियो में हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी छोरी बिंदास हरियाणवी गाने पर बिंदास तरीके से नाचती हुई दिख रही है.
वाइट कलर के टाइट फिटिंग वाले सूट में मुस्कान बेबी की अदाओं के जलवे देखने इतनी पब्लिक आई हुई है कि लोग भी जमकर तालियां बजा रहे हैं. वीडियो में मुस्कान बेबी की अदाएं जिस किसी ने भी देखी वह बार-बार इस वीडियो को रिपीट करके देखने लगा.
आजकल सुनीता बेबी गोरी नागोरी यहां तक कि सपना चौधरी को भी पीछे छोड़ती हुई मुस्कान बेबी के जलवे दिखाई दे रहे हैं. उनकी बोल्ड अदाओं से न केवल नौजवान घायल हो रहे हैं बल्कि बुजुर्ग भी सीटिया मार रहे हैं.