CG Election 2023: कल यानि 4 नवंबर को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब सीएम भगवंत मान समेत छत्तीसगढ़ के कवर्धा में रोड शो करते नजर आए. चुनावी दौर के चलते अरविंद केजरीवाल ने दोनों ही बड़ी विपक्षी पार्टी भाजपा और कांग्रेस को अपने निसाने पर लेकर के लोगों को संबोधित किया. इस चुनावी रोड शो के दौरान उन्होनें लोगों को बताया, कि कैसे उन्हें दिल्ली में तीन बार भारी वोटों के साथ जिताया गया. उन्होनें अपने कामों की तारीफ करते हुए बताया. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने बहुत विकास किया है. जिसके बाद उन्हें तीनों बार दिल्ली की जनता ने भारी बहुमत के साथ विजय दिलाई है. इसके बाद उन्होनें छत्तीसगढ़ की जनता से ये सवाल भी किया, कि कैसे उन्होनेें दिल्ली में बिलजी को फ्री कर दिया है. वैसे ही अगर वे यहंा पर विजय होते है, तो यहां पर भी बिजली पानी को फ्री कर देंगे.
चुनावी दौर में केजरीवाल ने अपनी पार्टी का प्रचार जोरो शोरो से करते हुए, लोगों को बताया. बिजली पर बोले दिल्ली सीएम, उन्होनें बताया कि दिल्ली के अंदर सभी जनरेटर और इनवर्टर की दुकानों पर अब ताला लग चुका है. वहां पर बिजली पुरी तरह से फ्री हो चुकी है. इतना ही नही, उन्होनें शिक्षा से जुड़ी बातें भी बताई. छत्तीसगढ़ की जनता को संबोधि करते हुए उन्होनें बताया, कि कैसे अब मां बाप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में ना पढ़ाकर के सरकारी स्क्ूलों में भर्ती करा रहे है. स्कूलों की हालत में पहले से काफी सुधार आ चुका है. भ्रष्टाचार पर भी बोलें केजरीवाल. छत्तीसगढ़ में उन्होनें कहा, कि अगर यहां की जनता को भ्रष्टाचार वाली सरकार चाहिए, जो कि आपकेा कोई सुविधा उपलब्ध नही कराएगी. तो आप भाजपा और कांग्रेस पार्टी को अपना मत दे सकते है. ऐसे में अगर आपको सुविधांए चाहिए, और अपने बच्चों को सरकारी नौकरी दिलवानी है. तो आप हमें वोट दें.