भारतीय मार्केट में बेहतर से बेहतरीन कार और बाइक मौजुद है. अगर आपकी कार की लुक बहुत अच्छी है तो जाहिर से लोग आपकी कार को देखना पसंद करेगें. ऐसे में चोर भी आपकी बाइक या फिर कार पर नजर रखते है. आज हम यहां हम आपको बताएगें की ऐसी कोन कोन सी बाइक और कार है जिन पर चोरों की नजर सबसे ज्यादा टीकी होती है. तो चलिए जानते है इस लिस्ट के बारें में.
Maruti Suzuki WagonR
आपको बतादें की वैगनआर भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इस कार में आपको दो इंजन दिए जाते है पहला है 1 लीटर का पेट्रोल इंजन जो की 67 पीएस का पावर और 89 एनएम का टार्क जेनरेट करता है. इसके साथ ही इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन आपकेा दिया जाएगा. जो की 90 पीएस का पावर और 113 एमएम का टार्क जेनरेट करता है. इस कार में आपकेा सीएनजी का विकल्प भी दिया जाता है.
Maruti Suzuki Swift
इस लिस्ट में मारूति की एक और कार स्विफ्ट भी शामिल है. बतादें की साल 2024 में कंपनी स्विफ्ट के लिए नेक्स्ट जनरेशन को लाॅन्च कर सकती है. स्विफ्ट एक हैचबैक कार है जो की इंडो .जापानी कंपनी ने बनाई है.
Hyundai Creta
इस लिस्ट में तीसरें नंबर पर है हुडंई कंपनी की क्रेटा कार बतादें की कंपनी ने इस कार में पहले से काफी बदलाव कर दिए है. इस कार में आपको स्प्लिट हेडलाइट के साथ न्यू डिजाइन का फॉग लैम्प दिया जा रहा है. कार के चारों साइड पर न्यू एलईडी लैंप डीआरएल के साथ दिए गए है.
Honda City
बतादें की ये कार कंपनी की सबसे फेमस कारों में से एक है. जिसका लुक काफी दमदार है. इस कार की शुरूआती कीमत 9.50 लाख रूपये तक की है.