बदलती हुई जीवनशैली के साथ और बदलते हुए मौसम के साथ ही हमारी स्किन पर भी बहुत सी परेशानियां बढ़ने लगी है. इस बदलते हुए मौसम और जीवनशैली का सीधा असर हमारी सेहत और त्वचा पर देखनें को मिल रहा है. ऐसे में सेहत की देखभाल करना बेहद जरूरी हो चुका है. उसी तरह से स्किन के लिए भी लोगों केा ध्यान देना चाहिए. बतादें की बरसात के मौसम में ज्यादातर हमारी स्किन का ग्लो और निखार कही गुम हो जाता है.
अगर आप भी अपनी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग रखना चाहते है तो ऐसे में आपको आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही तरीकों के बारें में जिनकी मदद से आप अपने चेहरे के ग्लो को वापस ला सकते है. तो चलिए जानते है.
गुलाब जल के साथ ग्लिसरीन
आपकेा बतादें की अगर आप अपनी ड्राई स्किन से काफी ज्यादा परेशान है तो ऐसे में आप अपनी स्किन पर गुलाब जल या फिर ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए आप थोड़ी सी ग्लिसरीन लेकर के उसमें गुलाब जल को ऐड कर सकते है. आपकेा बतादें की इस उपाय की मदद से आपके चेहरे पर नमी केा बरकरार रखनें में मदद मिलेगी वहीं आपका निखार वापस आजाएगा.
मुल्तानी मिट्टी में ग्लिसरीन
बतादें की इस उपाय को करने के बहुत से फायदे होते है इसके साथ ही इन मुल्तानी मिट्टी में ग्लिसरीन को डालकर लगाने से ही आपके चेहरे पर फ्रेशनश बरकरार रहने लग जाती है.
नींबू में ग्लिसरीन डाल कर लगांए
बतादें की अगर आपकी त्वचा पर ड्राइनेश या फिर खुजली बनी रहती है तो ऐसे में आपको नींबू के अंदर ग्लिसरीन डालकर के लगाना चाहिए. जिसके की आपको फायदा मिलें. इसे आप अपने चेहरे पर लगा कर छोड़ दे और थोडी ही देर में इसे धांे लें.