बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला गया जहा इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों से हरा दिया था। वही अब इस सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी को होना है। ये मैच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा के लिए खास होने वाला है।
दरअसल सीरीज का यह मैच चेतेश्वर पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट मैच होने वाला है।वह सौ या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले भारत के 13वें क्रिकेटर होंगे। ऐसे में यह बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा के लिए एक मौका भी बन सकता है जहा वे अपनी बल्लेबाज़ी से इतिहास बना सकते है।
17 फरवरी को यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का टॉस सुबह 9 बजे होगा।
पहले टेस्ट मैच में 132 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराया
नागपुर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों से हरा दिया था. नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली थी.
चेतेश्वर पुजारा पर होगी नज़र
अब तक सिर्फ 9 बल्लेबाज ही यह कारनामा कर पाए हैं. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं. वहीं पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के दो-दो बल्लेबाजों को भी अपने 100वें टेस्ट में शतकीय पारी खेलने का अवसर मिला। ऐसे में अगर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा इस टेस्ट मैच में शतक लगाते है तो वह भारत के पहले खिलाडी बन जायेगे जो अपने 100 वे मैच में शतक लगा पाया है।