आप सभी ने चेक बुक तो जरूर इस्तेमाल किया होगा. जैसे ही आप बैंक अकाउंट को ओपन करने के लिए जाते है तो वहंा पर आपको बैंक अकाउंट, पासबुक और एटीएम कार्ड जिसमें आपको साथ में ही चेक बुक भी मिलती है. जिसकी मदद से आप आॅनलपाइन और कैश ट्रांजेक्शन कर सकते है वहीं साथ में आप पैसों को ट्रांजेक्शन भी कर सकते है. आपको बतादें की बड़े पेमेंट और ट्रांजेक्शन के लिए चेक बुक का इस्तेमाल किया जाता है. तो ऐसे में अगर आप भी चेक बुक का इस्तेमाल करते है तो इसमें आपको कई सावधानी बरतनें की आवश्यकता हो सकती है आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतानें जा रहे है कुछ गलतियों के बारें में जिन्हें आमतौर पर लोग किया करते है. अन गलितयों की वजह से आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
चेक साइन करते हुए ना करें ये गलतियां
आपको बतादें की चेक बैंकिंग प्रोसेस की एक प्रक्रिया है जिसकी मदद से आप अपने बैंक से चेक की मदद से किसी और व्यक्ति को पेमेंट कर सकते है. इसके लिए जरूरी है की आप चेक पर उस व्यक्ति का नाम जरूर फिल करंे जिसे आपने पेमेंट करनी है. ये कोई इंसान, कंपनी या फिर कोई संगठन भी हो सकता है. इसके साथ ही जरूरी होता है की आप चेक पर रकम को भी मेंशन करें और अपना साइन करें. ऐसे में साइन जब भी आप करते है तो इन गलितयों को करने से बचनपा चाहिए.
पेन का करें इस्तेमाल
चेक पर हमेशा पेन का इस्तेमाल करना चाहिए. ताकि आप बाद में किसी भी तरीके की धोखाधड़ी से बच सके. पेन के इस्तेमाल के बाद इस चेक पर अगर कोई काटा पीटी होती है तो उसे बदला नही जा सकता है. इसलिए जरूरी है की आप पेन का इस्तेमाल करें.
खाली साइन किया हुआ चेक ना दें किसी को भी
आपकेा बतादें की खाली चेक को अगर आप साइन करते है तो इसे किसी को भी ना दें. क्योंकि उस चेक पर कोई भी अपनी इच्छा से अमांउट को फिल कर सकता है जो की आपके लिए नुकसान का कारण बन सकता है.
अकांउट में बैलेंस होना है जरूरी
बतादें की अकाउंट में अगर पैसे नही होते है और अपने चेक पर साइन कर किसी को देते है तो ऐसे में आपका चेक बाउंस हो जाता है जो की आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है ऐसे में आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है.