Chattisgarh Election 2023: चुनाव का दौर अब काफी ज्यादा नजदीक आ चुका है. जहां पर भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने अब बहस चालू कर दी है. इस बीच में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर के भी बड़ी सियासत की जंग जारी हो चुकी है. जहां पर भाजना की तरफ से कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर ये गंभीर आरोप लगाया गया है, कि सत्ता में आने के लिए उन्होनें गरीबांे के हकों को मार लिया है.
हाल ही में हुई एक पत्रकारों से मीटिंग में पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भूपेश सरकार पर ये आरोप लगाया है, कि कैसे उन्होनें कालोनाइजरों और बिल्डरों के साथ मिलकर के गरीबों के आशियानें छीनें है. इसके साथ ही उन्होनें बताया कि, जब भापना का शासन यहां पर हुआ करता था. तो लगभग सभी कालोनाइजरों को भूमि का तकरीबन 15 प्रतिशत हिस्सा गरीबों के लिए छोड़ने का विधान था. जहां पर भूपेश सरकार में गरीबों को रहने के लिए कोई जगह नही मिल रही है. वहीं इस सरकार ने अपने मुताबिक सभी नियमों को बदल कर के रख दिया है. जहां पर उन्होनें ये भी कहा है, कि भूपेश सरकार ने आवास को सारा ही काम बिल्डरों और कालोनाइजरों के हाथों में ही दे दिया है. जिसके बाद से गरीबों के आवास भी उनसे छीन लिए गए है. भूपेश सरकार में बिल्डरों और कालोनाइजर ही इस बात की पुष्टि कर रहे है, कि उन्हें क्या कीमत गरीबों को घर देनें के लिए तय करनी है.
पूर्व मंत्री राजेश मूणत का बड़ा आरोप
राजेश मूणत ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दिया है, कि गरीबों के लिए जिन घरों को बनाया गया था. जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत गरीबों को दिए जानें थे. इस योजना कोे भूपेश सरकार ने बिलकुल बदल कर रख दिया है. साथ ही साथ उन्होनें कहा है, कि अगर वे इस चुनाव में जीत को हासिल करते है, तो ये योजना पहले की तरह से ही गरीबों को उनके आशियानें लौटा देगी. जहां पर कम कीमत यानि 75 हजार की तय राशि में ही गरीब वर्ग के लोगों को घर दिलांए जाएंगे.





