जैसे ही चुनावी दौड़ नजदीक आता है वैसे ही राजनीतिक पार्टियां अपने सभी तरीके के हथकंडे अपनाने लग जाती है जनता को राजनीतिक पार्टियां बिजली मुफ्त अनाज मुफ्त के नारे देकर की वोट लेने की कोशिश में लगी रहती है लेकिन राजनीतिक पार्टियां यह भूल जाती है कि जनता उन्हें सिर का ताज पहन आती है उन्हें उस कुर्सी पर बैठाती हैं। जिसके लिए वह जनता से झूठे वादे करते हैं।
भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी कर्नाटक विधानसभा के लिए अपने घोषणा पत्र का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनने पर बजरंग दल जैसे संगठनों को बैन करने का वादा किया है। पार्टी ने PFI का जिक्र करते हुए कहा- धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों पर एक्शन लेंगे। कांग्रेस ने हर परिवार काे 200 यूनिट मुफ्त बिजली, परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
पार्टी ने यूथ वोटर्स को साधने के लिए भी घोषणाएं की हैं। इसके तहत बेरोजगार ग्रेजुएट को दो साल के लिए 3 हजार रुपए और डिप्लोमा होल्डर्स को 1,500 रुपए प्रति माह देने का ऐलान किया है। इसके अलावा राज्य सरकार की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का भी वादा किया है।
भाजपा के घोषणा पत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड का वादा।
कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र ‘प्रजा ध्वनि’ जारी किया। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बेंगलुरु में इसे जारी किया। घोषणा पत्र में पार्टी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का वादा किया है। साथ ही BPL परिवारों को रोज आधा किलो नंदिनी दूध और युगादी, गणेश चतुर्थी और दीपावली पर 3 गैस सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की है।