BJP Leader Murder: देश के पांच राज्यों में इस बार चुनाव होने है. जहां पर पार्टियां जोरो शोरों से चुनाव का प्रचार करती हुई नजर आ रही है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक बीजेपी नेता को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है. आपको बतादें कि छत्तीसगढ़ में तीन दिन बाद मतदान किए जानें है. जहां पर इस समय इस घटना को अंजाम दिया गया है. खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि घटना को अंजाम उस समय में दिया गया है, जब नेता एक क्षेत्र में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे थे. नेता का नाम रतन दुबे है. जो बीजेपी पार्टी से चुनाव में खड़े हुए थे. इसके साथ ही वे एक पंचायत सदस्य और कोसलनार के जनपद सदस्य बताए जा रहे है.
चुनावी दौर के चलते जब नेता वोट मांगने के लिए और प्रचार के लिए नारायणपुर पहुंचे. उन्हें उसी समय नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया. लोगों के बीच में डर पैदा हो चुका है. वारदात होने के बाद सुरक्षा के लिए वहां पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने नेता के शव को बरामद किया.
दूसरी बार हुआ है ये वाक्यात
आपको बतादें कि भाजपा नेताओं के साथ समय समय पर ऐसी घटनाएं सुनने को मिली रहती है. हाल ही में औंधी क्षेत्र में दिन के उजाले में नक्सलियों ने भाजना नेता बिरजूराम को गाली मार दी थी. जहां पर उनकी मौत हो गई थी. वहीं ऐसा ही एक केस साल 2009 में भी सामने आया था. जहां पर विधान सभा के चुनावी दौर के चलते एक भाजपा नेता लोगों के समक्ष वोट की अपील के लिए गए थे. जिनका नाम दरबार सिंह था. उन्हें भी इसी ही तरह से नक्सलवादियों ने मार डाला था.
रतन दुबे की मौत के बाद से नारायणपुर में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम कर दिया गया है. शव को बरामद करने के बाद से पुलिस जिले के मुख्यालय की तरफ वापस हो गई थी. इसके साथ ही आपकेा बतादें कि, छत्तीसगढ़ में 7 तारीख को चुनाव के लिए पहला मतदान होने जा रहा है.