आपकेा बतादें की चिया सिडस को सेहत के लिए काफी बेहतरीन माना जाता है. जिसमें की भरपूर मात्रा में पोषक तत्वों को पाया जाता है. बतादें की वजन को कम करने में चिया सीडस का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. चिया सीडस में कैल्शियम, आयरन, जिंक, प्रोटीन, फाॅस्फेट और एंटीआॅक्सीडेंट गुणों को पाया जाता है. इन चिया सीडस की मदद से आप अपने वजन को कम करने में मदद ले सकते है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा बताने जा रहे है चिया सीडस के कुछ ऐसे ही रेस्पीज के बारें में जिनकी मदद से आप आसानी से अपने वजन को घटा सकेगें. तो चलिए जानते है.
चाय में करे चिया सीडस का इस्तेमाल
अपनी मनपंसद की केाई चाय पत्ती लें और चाय में अदरक और नींबू मिलालें ध्यान रहें टी बैग के इस्तेमाल से आपने चाय को तैयार करना है. वही इसे दो ंघंटे के लिए फ्रीज में रख दें. गर्म चाय के अंदर आपकेा चिया सीडस को बिलकुल नही डालना है क्योंकि इससे आपके चिया सीडस चाय के अंदर चिपक कर रह जाएगें. ठंडा होने के बाद ही आपने चाय मंें चिया सीडस को मिलाना है और इसके बाद आपने ये चाय पीनी है.
समूदी में डालें चिया सीडस
सुबह के टाइम आप चिया सीडस का इस्तेमाल कर सकते है. आप इस स्मूदी में डालकर भी पी सकते है. जिसमें की आपकेा गर्मियों में आपको इससे ठंडक मिलेगी. इसके साथ ही आप चिया सीडस को आप अपने मनपसंद फलों में भी मिक्स कर खा सकते है. एक ब्लेंडर में अपने फेवरेट फलों को मिलाकर के चिया सीडस उसमंें डाल सकते है इसके बाद आप इसको खा सकते है.
दलिये में डालकर खांए
आप चिया सीडस का इस्तेमाल दलिये में डालकर भी कर सकते है. बतादें की ये आपके नाश्ते को ज्यादा से ज्यादा पोष्टिक बना देता है. साथ ही इसकी मदद से आपका वजन भी तेजी से घटना शुरू हो जाएगा. इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दलिया निकाल लें. इसमें चिया सीडस, दालचीनी, हल्का सा नमक और दूध केा मिक्स कर लें. आपकेा ओटमील बनकर तैयार हो जाएगा.
सलाद के तौर पर करें इस्तेमाल
आप इसे सलाद के तौर पर भी खा सकते है. जिसमें आप इसमें नींबू का रस और जैतुन का तेल भी मिला सकते है. बतादें की ये सलाद आपके लिए काफी ज्यादा हेल्दी हो सकता है साथ ही तेजी से आपका वेट लाॅस होने भी आपको मदद मिलेगी.