US China Conflict: बीते रविवार को अमेरिका में मानवाधिकार दिवस मनाया गया था, जहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इन अधिकारों का हनन करने वाले देशों से व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसमें चीन, अफगानिस्तान और ईरान जैसे देशों को शामिल किया गया है. आपको बतादें, कि इस बीच जो बाइडन ने चीन में हो रहे विवाद को लेकर के भी चर्चा की थी और उइगर मुसलमानों के लिए चिंता जताई थी. जो बाइडन ने अपने बयान में कहा है, कि चीन में हो रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के बाद से अमेरिका चीन की तीन कंपनियों से व्यापार को बंद कर रहा है.
जानिए इन कंपनियों के बारें में पूरी डीटेल्स
उइगर मुसलमानों पर चीन में जिस तरह से अत्याचार किया जा रहा है, उसे देखते हुए अमेरिका ने चीन के साथ कुछ कंपनियों के आयात निर्यात को पूरी तरह से बंद कर दिया है. जिसमें शिजुआन जिंगवेदा टेक्नालिजी ग्रुप,एनहुई शिन्या और साथ ही में कोफको शुगर होल्डिंग का नाम शामिल है. रिपोर्ट से ये भी सामने आया है, कि अमेरिका ने बहुत सी चीनी बड़ी कंपनियों से व्यापार को प्रतिबंधित कर दिया है. जिसमें तकरीबन 30 कंपनियां शामिल की गई है.
आपको बतादें, कि अमेरिका ने मानवधिकार दिवास के दौरान इन अधिकारों का हनन करने वाले देशों के लिए अमेरिका आने के लिए विजा को भी बंद कर दिया है. हाल ही में अमेरिका के विदेश विभाग ने इस बारें में जानकारी को साझा किया है, कि चीन, इंडोनेशिया और रूस से अमेरिका के लिए विजा प्रतिबंध हो चुका है.